-
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय में भी दक्षिण अफ्रीका को हराया
वार्नर, लाबुछेन ने लगाये शतक
ब्लोएमफ़ोंटिन । डेविड वार्नर और मार्नेस लाबुछेन के शानदार शतकों की सहायता से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से हरा दिया। वहीं पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था। इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर और लाबुछेन ने शतक लगाये। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 392 रन बनाये और मेजबान टीम को जीत के लिए 393 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 270 रन ही बना पायी और उसे 123 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की सलामी जोड़ी और मध्यक्रम ने रन बनाये पर उनका निचला क्रम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी ने लगातार विकेट लेकर मुकाबला अपने नाम किया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत की। हेड ने 36 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 100 पार लगा दिया था। हेड के आऊट होते ही कप्तान मिचेल मार्श भी शून्य पर ही आऊट हो गए। इसके बाद वार्नर ने मार्नेस लबुछेन के साथ मिलकर 151 रनों की साझेदारी की। लबुछेन ने 99 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्के की मदद से 124 रन बनाए। उन्हें जोश इंग्लिश 50 का भी साथ मिला। अंत में नाथन एलिस ने 14 रन बनाकर स्कोर 392 तक पहुंचा दिया।दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने 61 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा कागिसो रबाडा ने 9 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मार्को जेन्सन ने 63 रन देकर 1 विकेट और एंडेल फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!