- अलग-अलग जगहों से पुलिस ने की अवैध शराब जब्त

अलग-अलग जगहों से पुलिस ने की अवैध शराब जब्त

भिण्ड। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से बिक्री हो रही शराब को पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर से छापामार कार्रवाई करते हुए जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार मौ थाना क्षेत्र के रतवा रोड पर शनिवार को एक युवक अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहा था, कि तभी मुखबिर द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंच उक्त जगह की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई करते हुए युवक को रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 43 क्वार्टर देशी शराब के कुल कीमत करीब 3400 रुपए अवैध रुप से बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम महेश पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी वार्ड क्रमांक 06 राजीव गांधी मोहल्ला मौ बताया। वहीं मौ क्षेत्र के तारोली रोड़ टावर के पास शनिवार को आरोपी शैलेन्द्र पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी ग्राम बरौली थाना मौ को जरिए मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने अवैध रुप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 25 क्वार्टर देशी शराब कुल कीमत करीब 2000 रुपए अवैध रुप से जब्त किए। इसीप्रकार फूप थाना क्षेत्र के उदन्नपुरा सकराया तिराहा अटेर रोड के पास शनिवार को आरोपी प्रहलाद पुत्र गेंदालाल कुशवाह निवासी सोई को जरिए मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने अवैध रुप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 20 लीटर देशी शराब कुल कीमत करीब 4000 रुपए अवैध रुप से जब्त किए। वहीं मालनपुर थाना क्षेत्र के फ्यूजन फैक्ट्री के पास लहचुरा रोड़ पर शनिवार को आरोपी संजय गुप्ता पुत्र बनवारी निवासी हनुमान चौराहा लश्कर ग्वालियर को जरिए मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने अवैध रुप से शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कुल कीमत करीब 1260 रुपए अवैध रुप से जब्त किए। पुलिस ने बिक्री हो रही अवैध शराब को जब्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag