- किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन 12 सितम्बर को

किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन 12 सितम्बर को

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में तहसील कार्यालय लहार में किसान सम्मान निधि की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन 12 सितम्बर 2023 को प्रात:10 बजे से किया जाएगा।
तहसीलदार लहार ने बताया कि तहसील लहार के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ तकनीकि त्रुटि के कारण नहीं मिल पा रहा है। वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पात्रता रखने वाले किसान कल तहसील लहार में लगने वाले शिविर में उपस्थित होकर किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करे। किसान अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आई.डी, बैंक पासबुक, भूमि संबंधी दस्ताबेज खसरा/ खतोनी/ भू-अधिकार ऋण पुस्तिका आदि, यदि पोस्ट आफिस में बैंक खाता है तो उसे लेकर जरूर शिविर में सम्मिलित हो। यदि नहीं है तो पोस्ट आफिस में बैंक खाता खुलवाकर बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर उपस्थित हों जिससे डी.बी.टी. आदि की समस्या से निजात मिल सके।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag