- इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन की साधारण सभा में राज्य विजेता खिलाड़ी सम्मानित -

इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन की साधारण सभा में राज्य विजेता खिलाड़ी सम्मानित -

इन्दौर । इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन की वार्षिक साधारण सभा में चालू सत्र में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय स्पर्धाओं का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। संगठन के चेयरमेन ओम सोनी की अध्यक्षता में स्थानीय अभय प्रषाल में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।


उक्त जानकारी देते हुए इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेष वेद ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस सत्र में भी पॉंच खुली स्पर्धायें, चार जिला रेंकिग स्पर्धाओं के साथ ही जिला चैम्पियनश‍िप सहित कुल 10 स्पर्धायें आयोजित की जायेगी। उपरोक्त स्पर्धाओं में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीमों का चयन किया जायेगा। इसके साथ इंटर कॉलेज, इंटर ऑफ‍िसेस, इंटर स्कूल प्रतियोगिताए भी आयोजित की जायेंगी। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल में शहर के 10 स्थानों से अधिक पर प्रश‍िक्षण श‍िविर आयोजित किये जायेंगे।सभा की अध्यक्षता कर रहे ओम सोनी ने जिला संगठन की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त कर खुशी जाहिर की एवं खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संगठन के सलाहकार जयेश आचार्य ने जिले के सभी राज्य विजेता खिलाडियों को बधाईया दी एवं राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
ये भी जानिए..................


बैठक में जिले के गत वर्ष के राज्य विजेता खिलाडियों पंकज विश्वकर्मा, अनुषा कुटुम्बले, कार्तिकेय कौश‍िक, रिदम गढ़ा, विशेष रस्तोगी, वंश चौहान, जाकिया सुल्तान, भव्या राव तथा पवी परदेषी को सम्मानित किया गया। साधारण सभा में जिला टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी, सलाहकार जयेश आचार्य, आलोक खरे, नरेन्द्र कौश‍िक, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, नीलेश वेद, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, गौरव पटेल, आर.सी. मोर्या, संजय मिश्रा, व्हाय.एस. चौहान, मिलिंद जोशी, प्रशांत महंत, श‍िरीष भागवत, गगन चंद्रावत, नीलेश परदेशी, प्रशांत व्यास, विभूति शर्मा, गुरदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag