-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले पहले ‘स्लिंगर गेंदबाज बने जमान
कोलंबो । पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुरुआत से ही अपनी गेंदबाजी ताकत के लिए जानी जाती है। पाक में कई तेज गेंदबाज हुए हैं। अब टेप बॉल से खेलते हुए पाक एकदिवसीय टीम में पहुंचने वाले जमान खान पहले ऐसे क्रिकेटर हैं। वह पाक की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले पहले ‘स्लिंगर (हाथ) को ऊपर की जगह कोण से ले जाकर गेंदबाजी) करने वाले तेज गेंदबाज हैं। जमान को नसीम शाह के चोटिल होकर पाक की एशिया कप एकदिवसीय टीम में जगह मिली थी। 21 साल का खिलाड़ी ‘टेप बॉल क्रिकेट खेलते हुए ही कश्मीर लीग में खेलने लगा। जमान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी एक वीडियो में कहा कि मेरे पिता और भाई मजदूर हैं। अपनी गली में कुछ लड़कों को क्रिकेट खेलते हुए देखकर मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया।
इसके बाद मेरे एक रिश्तेदार ने मेरी तेज गेंदबाजी देखकर मेरे गांव में अंडर-16 ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए कहा। भाग्यशाली रहा कि मेरा चयन हो गया और इस प्रकार मेरी यात्रा शुरु हुई। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में चुना गया। फिर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 में लाहौर कलंदर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसमें उन्हें शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों के साथ गेंदबाज का अवसर मिला। जमान ने पहले ही पीएसएल सत्र में 13 मैचों में 18 विकेट लिए और विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अफरीदी (20 विकेट) और लेग स्पिनर शादाब खान (19 विकेट) के बाद तीसरे स्थान पर रहे। लाहौर के पीएसएल खिताब जितने में इस गेंदबाज की अहम भूमिका रही। कलंदर्स के गेंदबाजी कोच वकास अहमद ने कहा कि जब हमने उसे कश्मीर टी20 लीग में देखा तो हम उसे अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे क्योंकि वह शानदार यार्कर डालता था, हमने सोचा कि वह हमारी टीम में अच्छी तरह फिट हो जाएगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!