- अजीत अगरकर ने कुलदीप यादव पर जताया भरोसा, बताया तुरुप का पत्ता

अजीत अगरकर ने कुलदीप यादव पर जताया भरोसा, बताया तुरुप का पत्ता

नई दिल्ली । विश्व कप के ‎लिए चय‎नित टीम का सीरीज में पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर होगा। इससे पहले टीम के चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कुलदीप यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में तुरुप का पत्ता बताया है। बता दें ‎कि बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का चुनाव किया। हालां‎कि सीरीज के पहले दो मैचों के लिए विराट और रोहित टीम में नहीं होंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और तिलक वर्मा को भी टीम में रखा गया है।बहरहाल, अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के दौरन विशेष तौर पर कुलदीप यादव का जिक्र किया। उन्होंने कहा ‎कि कुलदीप यादव पिछले एक साल में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार रहे हैं।

कुलदीप यादवः कमबैक किंग के स्पिन और स्पीड से पाकिस्तान के बाद श्रीलंका भी  पस्त - BBC News हिंदी
 वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। कुलदीप के विश्व कप के रोल पर अजीत अगरकर ने कहा कि मैं उन्हें पिछले कुछ वर्षों से जानता हूं और हम सभी जानते हैं कि वह वनडे में क्या करने में सक्षम हैं। वह सनसनीखेज रहा है और हम चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे और दो अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करे। प्रतिद्वंद्वी टीमों के शीर्ष बल्लेबाज उसे पढ़ नहीं पाए और चीजें मुश्किल हो गईं। वह आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए हमारे तुरुप के पत्तों में से एक है।

He's one of our trump cards' – Ajit Agarkar's massive praise for Kuldeep  Yadav ahead of World Cup 2023 - BJ Sports - Cricket Prediction, Live Score
ये भी जानिए.................

पहले 2 वनडे के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शा‎मिल ‎किए गए हैं। जब‎कि तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को शा‎मिल ‎किया है।
Kuldeep Yadav is India's Trump Card for World Cup

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag