- भाजपा को जमीनी हकीकत बताने आरएसएस का लखनऊ में चल रहा मंथन

भाजपा को जमीनी हकीकत बताने आरएसएस का  लखनऊ में चल रहा मंथन

लखनऊ । लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को जमीनी हकीकत बनाते के ‎लिए संघ मंथन में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लखनऊ में आयो‎जित मंथन में सरकार और पार्टी के सभी संगठनों से तालमेल बेहतर बनाने चुनावी माहौल के हिसाब से इसकी भूमिका पर भी चर्चा हो रही है। संघ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, सहकार भारती, सेवा भारती, शैक्षिक महासंघ सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। 
ये भी जानिए.................
बीजेपी सांसद ने कहा- आरएसएस बिना नहीं चल सकती पार्टी, संघ पावर प्लांट तो  बल्ब हैं सांसद | Jansatta


बैठक का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की विचारधारा वाले अलग-अलग संगठनों में वैचारिक समन्वय स्थापित करना है। बैठक में इसकी भी चर्चा की जाएगी कि सरकार और संगठन में आपस में कोई मतभेद न हो। और दोनों आपसी तालमेल से चले जिससे कि एक तरफ राज्य को सफल तरीके से चलाया जा सके, तो दूसरी तरफ पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया जा सके और चुनावी जमीन तैयार किया जाए। संघ के सूत्र बताते हैं कि बैठक में संघ के सर-कार्यवाहक अरुण कुमार, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल होंगे। संघ की ओर से हो रही बैठक काफी महत्वपूर्ण है। 
BJP politics : टिकट में होती है RSS की अहम भूमिका, जानिए विस्‍तार से  Aligarh News - BJP politicsThey have an important role in ticket

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag