- ‎विदेश में रहने वाले शख्स पर एफआईआर, व्हाट्सएप पर ‎दिया तीन तलाक

‎विदेश में रहने वाले शख्स पर एफआईआर, व्हाट्सएप पर ‎दिया तीन तलाक

बेंगलुरु । कर्नाटक पुलिस ने वाट्सएप पर तीन तलाक देने वाले एक विदेशी शख्स पर एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार ‎विदेश में रहने वाले अब्दुल रशीद के ‎खिलाफ अपनी पत्नी को तीन तलाक संदेश भेजने के आरोप में पु‎लिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामला सुलिया थाने में दर्ज कराया गया है। सुलिया के जयनगर की रहने वाली मिस्रिया ने इस संबंध में अपने पति अब्दुल रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, केरल के त्रिशूर के रहने वाले रशीद ने सात साल पहले मिस्रिया से शादी की थी। दंपति की दो बेटियां हैं। आरोपी दो साल पहले अपनी पत्नी मिस्रिया को विदेश ले गया था। 
ये भी जानिए.................

व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने पर विदेश में रहने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर -  News Nation

फिर वह उसे अपने दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए वापस ले आया। लेकिन छह महीनों में दंपति में मतभेद हो गए, जिन्हें दोनों परिवारों ने सुलझाने की कोशिश की। लेकिन, शख्स ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया। मैसेज से हैरान पत्नी ने अपने पति के खिलाफ सुलिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। अब पु‎लिस भी इस पर कार्रवाई करने जा रही है।
व्हाट्सएप पर 'तीन तलाक' देने पर विदेश में रहने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag