-
मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एमसीडी ने 311 एप किया लॉन्च
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में मच्छरजनित बीमारियों के मरीज के आंकड़े भले ही निगम अभी जारी नहीं कर रहा है, लेकिन निगम ने मच्छरों को पनपे से रोकने के लिए एमसीडी 311 एप पर मच्छरों से आने वाली शिकायतों का समाधान करना शुरू कर दिया है। इससे अब निगम के कर्मचारी जमीनी स्तर पर घरों पर किए जाने वाले निरीक्षण में हेर-फेर नहीं कर पाएंगे।
जो भी शिकायतें एमसीडी 311 एप पर आएगी उन पर एक्शन टेकन रिपोर्ट कर्मचारियों को सुबुत के साथ एप पर अपलोड करनी होगी। इससे दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर आने वाले शिकायतों पर निगरानी बढ़ जाएगी। दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अभी तक निगम के डोमेस्टिक ब्रीडिग चेकर्स (डीबीसी) रजिस्टर पर एक निरीक्षण रिपोर्ट बनाते थे,
लेकिन अब चाहे डीबीसी हो या फिर फील्ड वर्कर हो सभी के लिए निगम ने अनिवार्य कर दिया है कि जो भी निरीक्षण होगा वह उसकी रिपोर्ट एमसीडी 311 एप पर डालनी होगी। अधिकारी ने बताया कि हमने नागरिकों को भी यह सुविधा दी है कि वह भी कही मच्छर पनपता हुआ या गंदगी के साथ पानी जमा हुआ देखे तो उसकी शिकायत एमसीडी 311 एप पर कर दें। निगम अधिकारी के अनुसार पांच हजार से ज्यादा एप पर शिकायतें पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!