- मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एमसीडी ने 311 एप किया लॉन्च

मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एमसीडी ने 311 एप किया लॉन्च

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में मच्छरजनित बीमारियों के मरीज के आंकड़े भले ही निगम अभी जारी नहीं कर रहा है, लेकिन निगम ने मच्छरों को पनपे से रोकने के लिए एमसीडी 311 एप पर मच्छरों से आने वाली शिकायतों का समाधान करना शुरू कर दिया है। इससे अब निगम के कर्मचारी जमीनी स्तर पर घरों पर किए जाने वाले निरीक्षण में हेर-फेर नहीं कर पाएंगे। 

Delhi: मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए MCD ने 311 एप किया लॉन्च, DBC कर्मी  को करना होगा घरों का निरीक्षण - Delhi News prevent mosquitoes from breeding  MCD started solution

जो भी शिकायतें एमसीडी 311 एप पर आएगी उन पर एक्शन टेकन रिपोर्ट कर्मचारियों को सुबुत के साथ एप पर अपलोड करनी होगी। इससे दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर आने वाले शिकायतों पर निगरानी बढ़ जाएगी। दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अभी तक निगम के डोमेस्टिक ब्रीडिग चेकर्स (डीबीसी) रजिस्टर पर एक निरीक्षण रिपोर्ट बनाते थे, 

ये भी जानिए..................
दिल्ली के इन इलाकों में मिलने लगे डेंगू मच्छर के लार्वा, MCD ने काटे इतने  चालान - south mcd action due to dengue larvae found many places in delhi  before the monsoon nodrss – News18 हिंदी


लेकिन अब चाहे डीबीसी हो या फिर फील्ड वर्कर हो सभी के लिए निगम ने अनिवार्य कर दिया है कि जो भी निरीक्षण होगा वह उसकी रिपोर्ट एमसीडी 311 एप पर डालनी होगी। अधिकारी ने बताया कि हमने नागरिकों को भी यह सुविधा दी है कि वह भी कही मच्छर पनपता हुआ या गंदगी के साथ पानी जमा हुआ देखे तो उसकी शिकायत एमसीडी 311 एप पर कर दें। निगम अधिकारी के अनुसार पांच हजार से ज्यादा एप पर शिकायतें पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दी है।
Delhi MCD News: एमसीडी ने तेज किया मच्छररोधी अभियान. अब तक सवा लाख से  ज्यादा लोगों को नोटिस

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag