- इमरान का समर्थक मशहूर टीवी एंकर गायब होने के पांच माह बाद लौटा घर

इमरान का समर्थक मशहूर टीवी एंकर गायब होने के पांच माह बाद लौटा घर

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के कट्टर समर्थक और लोक‎प्रिय टीवी एंकर पांच माह बाद घर वापस लौट गए। बता दें ‎कि एंकर रियाज खान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले 4 महीने से लापता चल रहे थे। स्थानीय मीडिया ने हाल ही में जानकारी दी कि 25 सितंबर सोमवार को पुलिस कस्टडी से रिहा होने के बाद रियाज खान अचानक अपने घर पहुंचे हैं।

इमरान खान का समर्थक था ये मशहूर टीवी एंकर, रहस्यमयी रूप से हुआ था गायब, अब  5 महीने बाद लौटा घर - Today News India

 बताया जा रहा है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करने वाले इमरान रियाज़ खान को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर अज्ञात जगह पर रखा था। गौरतलब है ‎कि रियाज़ खान को मई में पंजाब के सियालकोट में एक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ़्तारी से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ‘देश छोड़ने’ की बात कही थी। वीडियो में एंकर ‎रियाज ने कहा था कि संकटग्रस्त देश में उनके लिए अपना काम कर पाना मुश्किल लग रहा है। वह इसलिए देश छोड़ रहे हैं ताकि वह अपना पेशेवर काम जारी रख सकें। 

ये भी जानिए..................
पाकिस्तानी पत्रकार इमरान रियाज 4 महीनों के बाद लौटे घर, आर्मी के कब्जे से  जिंदा वापसी पर परिवार हैरान | missing Pakistan journalist Imran Riaz Khan  return home after foru ...
एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद अचानक वह गायब हो गए थे। लापता होने से पहले रियाज खान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के लिए अपना समर्थन जताया था। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उनकी रिहाई का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, ‘जाने-माने पाकिस्तानी पत्रकार इमरान रियाज खान, जो लगभग 5 महीने से लापता थे, आखिरकार घर लौट आए हैं। वह उन कई नामों में से शामिल हैं जो पाकिस्तान की नी‎तियों से पीड़ित हैं।


पाकिस्तानी पत्रकार इमरान रियाज 4 महीनों के बाद लौटे घर, आर्मी के कब्जे से  जिंदा वापसी पर परिवार हैरान | missing Pakistan journalist Imran Riaz Khan  return home after foru ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag