- आतंकी ग‎ति‎वि‎धियों का समर्थन करने पर श्रीलंका ने भी ट्रूडो को लगाई लताड़

आतंकी ग‎ति‎वि‎धियों का समर्थन करने पर श्रीलंका ने भी ट्रूडो को लगाई लताड़

न्यूयॉर्क । आतंकी ग‎ति‎वि‎धियों का भरपूर समर्थन करने पर श्रीलंका ने भी कनाडा के पीएम ज‎स्टिन ट्रूडो को जमकर लताड़ लगाई है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत का हाथ होने की आशंका जता रहे कनाडा पर अब श्रीलंका सरकार ने भी सवाल उठाए हैं। श्रीलंका का कहना है 

Not Trying To Provoke India But Want Answers Says Canada PM Justin Trudeau  Amid Huge Row - भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा कनाडा, लेकिन..: विवाद  बढ़ने पर बोले जस्टिन

कि कनाडा में कुछ आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। साथ ही उन्होंने निराधार आरोप लगाने पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। न्यूयॉर्क पहुंचे श्रीलंका के विदेश मंत्री ने भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ‎कि कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यह तरीका गलत है। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।
ये भी जानिए..................
Justin Trudeau Plane Leaves For Canada Center Government Offers Air India  VIP Flight | Justine Tudo Plane:
उन्होंने कहा मैंने कल देखा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों से जुड़े किसी व्यक्ति का स्वागत करने वे गए थे। ऐसे में यह सब संदिग्ध है और हम पहले इसका सामना कर चुके हैं। गौरतलब है ‎कि जून में आतंकी निज्जर की कनाडा के सरी शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीते सप्ताह ट्रूडो ने कनाडा की संसद में यह मुद्दा उठाया और खालिस्तानी की मौत के तार भारत से जोड़ दिए। उन्होंने कहा कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि एजेंसियों के पास इसे लेकर विश्वसनीय सबूत हैं।
कनाडा रवाना हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो, विमान में तकनीकी खराबी के चलते दो दिन  से दिल्ली में थे - Justin Trudeau has finally taken off for canada ntc -  AajTak


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag