- गोल्ड जीतने के बाद स्मृति मंधाना की आंखों में आए आंसू

गोल्ड जीतने के बाद स्मृति मंधाना की आंखों में आए आंसू

हांगझू । भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की आंखों में उस समय आंसू आ गए जब भारत की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। स्मृ‎ति मंधाना ने बताया ‎कि सोमवार को हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर वह बेहद खुश थीं। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रगान बजाया गया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। 
मेरी आंखों में आंसू थे'', एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने के बाद स्मृति मंधाना  का बयान आया सामने - i had tears in my eyes smriti mandhana on winning asian  games-mobile


मंधाना ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास पल था और वह मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में भारत की पदक तालिका में योगदान देकर खुश हैं। मंधाना ने गोल्ड जीतने के बाद कहा ‎कि यह बहुत खास है। हमने इसे टीवी पर देखा है। जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था, तो मैंने एक मैच, जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में उस समय आंसू थे।

ये भी जानिए..................
Asian women Cricket champion : राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गई थी, नीरज को  गोल्ड मेडल जीतते देखा था : मंधाना, smriti-mandhana-was-emotional-before-the-national-anthem-said-had-seen-neeraj  ...

 स्मृ‎ति मंधाना ने कहा ‎कि वास्तव में खुशी है कि हम भारतीयों की पदक तालिका में योगदान दे सके आकस्मिकता, सोना सोना है,. वास्तव में खुशी है कि हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। गौरतलब है ‎कि मैच के दौरान टीटास संधू और दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य की शानदार स्पिन गेंदबाजी ने भारत को 117 रनों के कुल स्कोर का बचाव करने में मदद की और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को हांगझू में फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक हा‎सिल कर ‎लिया। 
आंसू रूक नहीं रहे थे...', चीन में भारत का झंडा गाड़ने के बाद Smriti Mandhana  हुईं भावुक, राष्ट्रीय गान को लेकर कही गर्व करने वाली बात

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag