-
योगासन में जिला विधिक प्राधिकरण के जिला जज उमेश सोनी सम्मिलित
धार । लाल बाग परिसर में प्रतिदिन होने वाला योगासन में जिला विधिक प्राधिकरण के जिला जज उमेश सोनी सम्मिलित हुए और उन्होंने सभी विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत सभी के साथ मिल कर योग किया और सभी का पुष्प माला से स्वागत भी किया इसमें योग गुरु रमेश चंद्र कश्यप ने बताया की योग करने से मन की शांति और हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने
में भी मदद करता है।तनाव मुक्त जीवन यदि आप योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो आप तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं इसमें योगासन में जिला योग समिति धार अध्यक्ष जगदीश शर्मा उपाध्यक्ष अशोक गर्ग सदस्य शंकर लाल पाटीदार विमल धूत मनोज विश्वकर्मा अनीता अग्रवाल नंदनी खरमरे जया परमार चंदा अग्रवा मीना सुगंधी महेंद्र राठौर लाभ्या राठौर ममता राठौर अनिल चौहान अनुपमा सक्सैना कल्पना यादव सम्मिलित हुए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!