- बुढ़वा मंगल पर दंदरौआ धाम पहुंचे लाखों श्रद्धालु, किए डॉक्टर हनुमान के दर्शन

बुढ़वा मंगल पर दंदरौआ धाम पहुंचे लाखों श्रद्धालु, किए डॉक्टर हनुमान के दर्शन

-रात 12 बजे पट खुले तो हनुमान जी का सखी रूप दर्शन के लिए भक्तों की दिनभर उमड़ता रहा सैलाव, एसपी ने सुरक्षा के लिए लगाया था भारी संख्या में पुलिस फोर्स
-जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पर हर वर्ष बुढ़वा मंगल पर लगता है विशाल मेला, दिनभर चलता है भंडारा, जिले सहित अन्य राज्यों से दर्शन करने पहुंचते हैं भक्त
-शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/भिंड
भिण्ड। बुढ़वा मंगल पर भिंड के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन किए और अपने अपने असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए डॉक्टर हनुमान से कामना की। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बुढ़वा मंगल के दिन दंदरौआ धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई। पूरे भिंड जिले सहित पड़ोसी राज्यों से सोमवार की रात से ही श्रद्धालु निकल पड़े थे मंदिर के लिए बुढ़वा मंगल को लेकर भिंड और उसके आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिलता है। बुढ़वा मंगल के दिन लाखों श्रद्धालु दंदरौआ धाम पहुंचते हैं और यहां डॉक्टर हनुमान के दर्शन करते हैं। सोमवार की रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था दंदरौआ धाम के लिए रवाना होना शुरू हो गया था। लाखों की संख्या में श्रद्धालु रात के वक्त मंदिर के लिए निकल पड़े। सोमवार की रात 12 बजे मंदिर के पट जैसे ही खुले तो लाखों की संख्या में दंदरौआ धाम पर श्रद्धालु पहुंचने का सिलसिला देखकर दंदरौआ धाम पर डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए मंदिर के महंत रामदास महाराज द्वारा मंदिर के पट खोल दिए गए। रात के वक्त से ही श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन करना शुरू कर दिए थे। लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मेहगांव से भी कई भक्त डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने के लिए पैदल पहुंचे। इस मेले की तैयारी के लिए जिला प्रशासन कलेक्टर, एसपी ने दिनरात एक कर दिया और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेले परिसर में सीसीटीव्ही भी लगाए गए थे।
डॉ.हनुमान के दर्शन करने से होते हैं रोग दूर
वायरल असाध्य रोगों को दूर करने के लिए प्रसिद्ध है डॉक्टर हनुमान दंदरौआ धाम के हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान के नाम से जाना जाता है। अपने असाध्य रोगों को दूर करने के लिए श्रद्धालु दंदरौआ धाम पहुंचते हैं। यहां पुराने से पुराने रोग ठीक होने का दावा श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है। यही वजह है कि दंदरौआ धाम के हनुमानजी को डॉक्टर हनुमान के नाम से जाना जाता है। 
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस की रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
एसपी मनीष खत्री ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी। इस बार भी 800 से ज्यादा पुलिस जवान मंदिर सहित मार्गो पर तैनात किये थे। हर साल दंदरौआ धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए। यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। मंदिर के अंदर से लेकर मंदिर से कई किलोमीटर दूरी तक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात नजर आए। मंदिर में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। 
बुढ़वा मंगल पर अंचल के छोटे-मोटे हनुमान मंदिरों पर रही भीड
जिले में बुढ़वा मंगल उत्सव को लेकर हर छोटे-बड़े मंदिर पर आस्था का सैलाव मंगलवार को दिनभर उमड़ता रहा है। सबसे ज्यादा भीड़ जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम और कांक्क्षी सरकार हनुमान मंदिर पर रही। शहर के अंदर बड़े हनुमान जी, मंशापूर्ण हनुमान जी, जामना वाले हनुमान जी पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag