- मोटरसाइकिल से दंदरौआ दर्शन को जा रहे पति-पत्नी और बच्चे को ई रिक्शा (टमटम) वाहन ने मारी टक्कर मौके से हुआ फरार

मोटरसाइकिल से दंदरौआ दर्शन को जा रहे पति-पत्नी और बच्चे को ई रिक्शा (टमटम) वाहन ने मारी टक्कर मौके से हुआ फरार

- मालनपुर थाना 108 एमरजैंसी एम्बुलेंस एन, एस,8056 के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी गोस्वामी ने पहुंचाया, शीघ्र जय रोग ग्वालियर अस्पताल
भिण्ड, गोहद। मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस एन,एस, 8056 की पायलट मुरारी लाल गोस्वामी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह 10:00 बजे की है मालनपुर के पास खुमानपुरा निवासी कोमल प्रसाद पिता बैजनाथ गौड़ 35,साल, अपने पुत्र आलोक उम्र 5 वर्ष एवं अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से दंदरौआ दर्शन के लिए जा रहे थे, परंतु गोहद चौराहा निकलते ही नर्सरी के पास एक अज्ञात ए चालक रिक्शा वाहन चालक ने लापरवाही से ई रिक्शा चलाते हुए लाया और इस दंपति की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही पिता पुत्र पत्नी उछलकर दूर जा गिरे गनीमत रही कोई वहां से नहीं निकला अन्यथा किसी को रौंद भी सकता था ई रिक्शा चालक मौका देखकर घटनास्थल से भाग गया,सड़क पर गिरते ही कमल के बाएं हाथ में चोट आई और लघु लोहान हो गया एवं उसका पुत्र उसका 5 वर्षीय पुत्र आलोक भी हादसे का शिकार हो गया और आलोक का पैर फैक्चर हो गया और कोमल की पत्नी को भी हल्की-फुल्की चोटें आई पास से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने तुरंत अन्य वाहन की मदद से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद पहुचाया,प्राथमिक उपचार  के बाद डॉक्टर ने तुरंत कोमल और आलोक को तुरंत 108  पर सूचना देकर ग्वालियर जय  रोग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया सूचना मिलते ही मालनपुर थाना 108 के पायलट मुरारी लाल गोस्वामी अपने साथी  ईएमटी विपिन के साथ जो उसे समय वही अस्पताल प्रांगण में मौजूद थे इसलिए तुरंत घायल कोमल और उसके पुत्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए , बिना देरी किए दोनों पिता पुत्र को शीघ्र जय  रोगअस्पताल ग्वालियर में जाकर भर्ती करवाया जिससे पिता पुत्र को समय पर इलाज मिल सके पुलिस ई रिक्शा चालक की तलाश में जुटी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag