-
अवैध रूप से रेत लेकर जा रहे डंपर को पुलिस ने पकड़ा
भिण्ड। रावतपुरा थाना क्षेत्र के नदी गांव दबोह रोड खजूरी तिराहा होते हुए एक डंपर चालक अवैध रूप से रेत लेकर जा रहा था, सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और चालक न जब रॉयल्टी मांगी तो उसे दिखाने में असमर्थ रहा, पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर डंपर को थाने में रखवाया।
सउनि विशम्भर दयाल कुशवाह ने बताया कि 25 सिंतबर रात 3 बजे खजूरी रोड तिराहा नदी गांव दबोह रोड होते हुए डंपर क्र.यूपी92एटी2321 का चालक अरमान पुत्र बहिद खान निवासी सेंसा थाना पूंछ जिला झांसी उप्र जो अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया और डंपर को थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सर्प के डंसने से मां-बेटी की मौत
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!