- जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप मामले में ट्रंप के जमानतदार को भी दोषी ठहराया

जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप मामले में ट्रंप के जमानतदार को भी दोषी ठहराया

जॉर्जिया । जा‎र्जिया चुनाव में हस्तक्षेप करने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 17 अन्य लोगों के साथ एक जमानतदार को भी खराब आचरण के आरोपों का दोषी ठहराया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से किसी जमानतदार पर मुकदमा चलाए जाने का यह पहला मामला है। मुकदमे के हिस्से के रूप में स्कॉट ग्राहम हॉल को पांच साल की परिवीक्षा अवधि में रहना होगा और साथ ही अदालत ने कार्यवाही के दौरान उन्हें सबूत पेश करने की इजाजत दी। 

Georgia Election में हस्तक्षेप करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के जमानतदार  को ठहराया गया दोषी - Republic Bharat
ये भी जानिए...........

जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप मामले में बुरे फंसे Donald Trump, जमानतदार को भी  ठहराया गया दोषी - Amrit Vichar
अदालत ने उन्हें जॉर्जिया के लोगों से माफी मांगने के लिए एक पत्र लिखने का भी आदेश दिया और चुनावी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर रोक लगा दी। हॉल (59) को चुनावी कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान जानबूझकर हस्तक्षेप करने की साजिश के पांच मामलों में दोषी ठहराया गया। अभियोजकों ने हॉल पर कॉफी काउंटी में चुनाव नियमों के उल्लंघन और शुरू में धोखाधड़ी के साथ-साथ साजिश रचने के छह आरोप लगाए थे। अदालत में मौजूद हॉल के वकील जेफ वीनर ने हालांकि इस बात पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं कि आखिर क्यों उनके मुवक्किल ने मुकदमा चलाए जाने पर सहमति दी। हॉल को 98 पन्नों के मुकदमे में ट्रंप के सलाहकार डेविड बोसी का पुराना सहयोगी बताया गया है।
जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप का मामलाः ट्रंप के जमानतदार को भी दोषी ठहराया  गया - georgia election interference case trump surety also held guilty

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag