- अफगान दूतावास ने कामकाज किया बंद, भारत से समर्थन नहीं ‎मिलने का आरोप

अफगान दूतावास ने कामकाज किया बंद, भारत से समर्थन नहीं ‎मिलने का आरोप

नई दिल्ली । भारत में अफगानिस्तान के दूतावास ने काम बंद करने की घोषणा की है। अफगा‎‎निस्तान ने मेजबान देश से सहयोग नहीं मिलने का दावा करते हुए शनिवार रात को कहा ‎कि वह एक अक्टूबर से यहां अपना कामकाज बंद कर रहा है। उसने यह भी कहा कि उसे इस फैसले की घोषणा करते हुए अफसोस हो रहा है। अफगानी अधिकारियों ने कहा ‎कि दूतावास को मेजबान सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है, जिससे हमारे कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई है।
भारत में अफगान दूतावास ने कामकाज किया बंद, कहा- समर्थन नहीं मिल रहा, कामकाज  में हो रही बाधा - Agniban



 बयान के अनुसार, बड़े दुख और निराशा के साथ नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास अपना कामकाज बंद करने के इस फैसले की घोषणा कर रहा है। दूतावास ने अपने बयान में मिशन को प्रभावी तरीके से नहीं चला पाने के कुछ कारक गिनाए हैं और कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के ये ही प्रमुख कारण हैं। उसने आरोप लगाया कि उसे मेजबान देश से अहम सहयोग की कमी महसूस हो रही है जिसकी वजह से वह प्रभावी तरीके से अपना काम नहीं कर पा रहा। 

ये भी जानिए...........

Afghan Embassy closed operations in India taking refuge in Europe | अफगान  दूतावास ने भारत में बंद किया कामकाज, यूरोप की ले रहे शरण


दूतावास के तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को मी‎डिया से बातचीत में बताया कि यह घटनाक्रम अफगान दूतावास के राजदूत और अन्य वरिष्ठ राजनयिकों के भारत छोड़कर यूरोप चले जाने और संयुक्त राज्य अमेरिका में शरण लेने के बाद हुआ। दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम पांच अफगान राजनयिक भारत छोड़ चुके हैं। वहीं अफगान दूतावास ने परिसर पर अफगानिस्तान के झंडे को लगाए रखने की मांग की है। बता दें कि अफगानिस्तान के दूतावास का नेतृत्व राजदूत फरीद मामुंडजे कर रहे थे। साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार आने के बाद भारत ने अफगान में मौजूद अपने दूतावास को बंद कर दिया था, लेकिन सरकार ने अपदस्थ अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा नियुक्त राजदूत और मिशन स्टाफ को भारत में वीजा जारी करने और व्यापार मामलों को संभालने की अनुमति दी थी।
भारत में अफगान दूतावास ने कामकाज किया बंद, कहा- सरकार से नहीं मिल रहा समर्थन  – Sunami News TV

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag