दलित, पिछड़े, वंचित और कमजोर आये साथ : देवी प्रसाद चौधरी
मिर्जापुर । समाजवादी पार्टी दलितो जोड़ने के लिए जगह-जगह उनकी बस्तियो में जाकर जनचौपाल लगाकर सहभोज के साथ सदस्यता अभियान चलाया। इस मौके पर 4 हजार लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। चुनार विधानसभा के पिरल्लीपुर गॉव में जनचौपाल लगाकर दलितो की समस्याओ को भी सुना गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने दलितो को सदस्यता दिलाई और कहा देश में छुआछूत, जातिगत भेदभाव तथा असमानता दूर करने व सभी को न्याय दिलाने को ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की थी। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी जाति व भेदभावना से उपर उठकर सभी लोगो को जोड़ने का काम उनके गॉव मे ंकर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि दलित, पिछड़े, वंचित और कमजोर तथा संविधान के पैरोकार समाजवादी पार्टी के साथ आएं।
इस मौके पर रविप्रकाश त्रिपाठी, संजय यादव, राणा प्रताप ंिसंह, हरिवंश सिंह पटेल, दिनेश यादव, सूर्यकान्त पटेल, विजय पटेल, शिवपूजन यादव, बृजेश यादव, मंत्री यादव, नन्हे यादव, रफीक, रमाकान्त चौबे, राजू बियार आदि मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी चुनार के कार्यकर्ताओं ने डोमरी, पिड़खिर गॉव में जनचौपाल लगाकर दलितो को सदस्यता दिलाई। समाजवादी पार्टी नगर विधानसभा की जनचौपाल कोन विकास खण्ड के भटेवरा व छानबे आंशिक के नदिनी गॉव में लगाया गया। इस अवसर पर सहभोज के साथ दलितो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर सत्यप्रकाश यादव, दुर्गा प्रसाद सिंह, राममिलन यादव, अशोक यादव, शराफत उल्ला खां आदि मौजूद रहे।
ये भी जानिए.........
मझवां विधानसभा की जनचौपाल हरिहरपुर बेदौली में लगाया गया। इस अवसर पर दलितो को समाजवादी पार्टी की प्रारम्भिक सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर झल्लू यादव, चन्दन पटेल, प्रिंस राव, भोला यादव, दिनेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। छानबे व मड़िहान विधानसभा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने दलित बस्तिओ में डोर-टू-डोर जाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाया गया। इस मौके पर हरिशंकर यादव, मुकुन्द यादव, जमुना यादव आदि मौजूद रहे।