- चारों जिलों के 419 अपराधियों को सुनाई सजा

चारों जिलों के 419 अपराधियों को सुनाई सजा

डीआईजी नें पुलिसकर्मियों की थपथपथपाई पीठ
अलीगढ़।  प्रदेश स्तर पर शासन की मंशा के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में रेंज के चारों जिलों में पिछले ढाई माह में 419 अपराधियों को सजा सुनाई गई है। यह आंकड़ा जारी होने पर डीआइजी शलभ माथुर ने अभियोजन टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों की पीठ ठोंकते हुए आगे भी इसी तरह काम करते रहने पर जोर दिया है। डीआईजी के अनुसार यह अभियान 19 जुलाई से शुरू हुआ। जिसमें अब तक रेंज में 419 अपराधियों को सजा हुई है। जिसमें 58 को आजीवन कारावास, 34 को 10 वर्ष या इससे अधिक कारावास, 327 अपराधियों को 10 वर्ष से कम सजा कराई गई है। इस अभियान में अलीगढ़ जिले में 239 अपराधियों को सजा हुई हैं।

 जिसमें 33 को आजीवन कारावास, 13 को 10 वर्ष या इससे अधिक और 193 को 10 वर्ष से कम की सजा कराई गई हैं। हाथरस में कुल 56 अपराधियों में आठ को आजीवन कारावास, सात को 10 वर्ष या उससे अधिक और 41 को 10 वर्ष से कम की सजा कराई गई। कासगंज में कुल 43 अपराधियों में चार को आजीवन कारावास, तीन को 10 वर्ष या उससे अधिक और 35 को 10 वर्ष से कम सजा सुनाई गई है।गोलीकांड में आरोपित प्रधान व उसके भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तारगोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला जुझार में हुए गोलीकांड में शनिवार को पुलिस ने प्रधान व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घायलों को इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि गांव नगला जुझार में बीते एक युवक ट्रैक्टर लेकर इगलास मंडी की ओर जा रहा था। 

ये भी जानिए.........

इसी रास्ते पर मुरवार में किशन सिंह मोटरसाइकिल लेकर आ रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर बाइक सवार से टकरा गया था। बाइक टकराने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। इस पर चालक ने प्रधान राजकुमार उर्फ राजू को फोन कर दिया। वह अपने साथियों के साथ मौके पर आ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस विजय सिंह और किशन को जीप में बैठाकर थाने लेकर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में पहुंचते ही पुलिस के सामने हमलावरों ने दीपक के गोली मार दी थी। किशन के सिर में चोट लगी थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर प्रधान राजकुमार उर्फ राजू, उसके भाई संतोष व चालक समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने प्रधान राजकुमार उर्फ राजू व संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag