- जिला कारागार में बंदी सुधार ग्रह के रूप में बना रहे पहचान

जिला कारागार में बंदी सुधार ग्रह के रूप में बना रहे पहचान

अलीगढ़ । जिला कारागार की वास्तविकता में बंदी सुधार ग्रह के रूप पहचान बनती जा रही है। कारागार में बन्दियों को ताला निर्माण, कारपेंटिंग सहित विभिन्न कार्यों के ट्रेनिंग देकर हुनर बंद बनाने के साथ समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। 800 से अधिक बंदी 1000 ताले बनाने के साथ ब्रेंच , शिवलिंग अन्य वस्तुयें बनाने का कार्य कर रहे हैं।
ये भी जानिए.........

 जिला कारागार में बंद बन्दियों ने बताया कि कारागार प्रशासन वेस्पा इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर लॉक फैक्ट्री डाली है। जिसमें बंदी ताला बनाने सीख रहे हैं। महंताने से बंदी अपना केस लड़ने के साथ अपने परिवार को भी खर्च के लिए रकम भेज रहे हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट विजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के मानसा के अनुरूप कारागार का प्राथमिक उद्देश्य है कि बंदियों में सुधारात्मक प्रवृत्ति उनमें पैदा करें, निसंदेह कारागार में अपराधी अपराध करके आते हैं यद्यपि अपराधी है या नहीं इसका निर्णय कोर्ट के द्वारा किया जाएगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag