- भारत की बढ़ती साख से चिढ़ रहा है ड्रैगन

भारत की बढ़ती साख से चिढ़ रहा है ड्रैगन

नई दिल्ली। दु‎निया में भारत की बढ़ती साख से चीन को तकलीफ हो रही है। ‎जिसके कारण चीन लगातार भारत से ‎चिढ़ रहा है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है। इसी बीच आरोप लगाए जाने लगे हैं कि हत्या में चीन का हाथ हो सकता है। जेनिफर जेंग नाम की ब्लॉगर ने आरोप लगाए हैं कि पश्चिमी देशों से भारत के रिश्ते खराब करने के मकसद से चीन ने यह काम किया है। हालांकि, इसे लेकर चीन या भारत सरकार की ओर से आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

चीन पर लगे खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप, क्या भारत की बढ़ती  साख से चिढ़ रहा है ड्रैगन... - Vande Matram वन्दे मातरम

चीनी ब्लॉगर जेंग ने आरोप लगाए हैं कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीसीपी  के एजेंट्स निज्जर की हत्या में शामिल थे। फिलहाल, अमेरिका में रह रहीं ब्लॉगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने कहा, सीसीपी के अंदर से कनाडा में सिख धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
ये भी जानिए..................
चीन पर लगे खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप, क्या भारत की बढ़ती  साख से चिढ़ रहा है ड्रैगन... - Vande Matram वन्दे मातरम
 आरोप लगाए गए हैं कि सीसीपी एजेंट्स ने हत्या की है।जेंग ने यू टयूबर लाओ डेंग का जिक्र किया। उन्होंने बताया, लाओ ने कहा था कि इस साल जून की शुरुआत में अपने इग्निशन प्लान के तहत सीसीपी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्युरिटी ने शीर्ष अधिकारी को अमेरिका के सिएटल भेजा था। वहां एक गुप्त बैठक हुई...। इसका उद्देश्य भारत और पश्चिम के बीच संबंधों को खराब करना था।
चीन पर लगे खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप, क्या भारत की बढ़ती  साख से चिढ़ रहा है ड्रैगन... - Vande Matram वन्दे मातरम

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag