- विराट को मिला खास पदक

विराट को मिला खास पदक

चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्वकप के पहले ही मुकाबले में 85 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के बाद विराट कोहली को एक खास पदक मिला ये पदक उन्हें शानदार फिल्डिंग करते हुए एक कैच पकड़ने के कारण मिला क्योंकि इसी के साथ ही वह विश्वकप में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इसके बाद उन्होंने पदक को दांत से काटकर जश्न भी मनाया। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसको लेकर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो भी साझा किया है। इससें कोच राहुल द्रविड़ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हम बेहतरीन फील्डिंग के लिए ये पदक देने जा रहे हैं। 

VIDEO: विराट कोहली को मिला खास मेडल, दांत से काटकर जश्न भी मनाया, श्रेयस  अय्यर रह गए पीछे - Virat Kohli got best fielder medal after win against  Australia in world cup


इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सहित टीम के अन्य खिलाड़ी जश्न मनाते लगते हैं। वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा यह पदक सबसे अच्छे फील्डर को दिया जाएगा। श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग की और 2 कैच भी पकड़े हैं पर विराट स्वयं बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही पूरी टीम का भी उत्साह बढ़ाते हैं। ऐसे में यह पुरस्कार विराट  को दिया जाता है। वहीं विराट अपना नाम सुनते ही दोनों हाथ उठाकर टी दिलीप के पास आते हैं 

ये भी जानिए..................
विराट कोहली को मिला खास पदक, श्रेयस अय्यर को छोड़ा पीछे

और कोच से कहते हैं कि उन्हें पदक पहनाओ। कोहली पदक को  दांत से काटकर जश्न भी मनाते हैं और पूरी टीम जोर-जोर से ताली बजाती है। इस मैच में विराट ने शानदार पारी खेलने के साथ ही स्लिप में डाइव लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा था। इसके अलावा उन्होंने एक और कैच एडम जंपा का भी पकड़ा। विराट ने एकदिवसीय विश्व कप में फील्डर के तौर पर अब तक 16 कैच पकड़े हैं। इस प्रकार वह सबसे अधिक कैच के मामले में नंबर-1 पर पहुंच गएहैं। उन्होंने इसी के साथ ही पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले का रिकार्ड तोड़ा है। कुंबले ने विश्वकप में 14 कैच लपके. इसके अलावा कपिल देव व सचिन तेंदुलकर ने 12-12 कैच जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन व वीरेंद्र सहवाग ने 11-11 कैच लिए थे। 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली को मिला खास मेडल, ड्रेसिंग रूम  में जश्न मनाते दिखे Kohli- Video - ind vs aus virat kohli won best fielder  medal in the

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag