- गाजा में अस्पताल पर हुआ हमला, हमास व इजरायली एक-दूसरे पर मढ़ रहे आरोप

गाजा में अस्पताल पर हुआ हमला, हमास व इजरायली एक-दूसरे पर मढ़ रहे आरोप

तेल अवीव ।  गाजा और इजरायल के हमलों में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार की देर रात को गाजा के हमास समर्थित अल-अहली अरब अस्पताल में जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसके चलते सैंकड़ों लोगों की जान चली गई। इस ब्लास्ट में बच्चे व महिलाओं सहित कई लोग मारे गए हैं। हालां‎कि इस हमले की खबर सामने आने के बाद इजरायली पीएम का ट्विटर पर जोरदार विरोध शुरू हो गया। इस बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के एक पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया गया है।


Gaza Hospital Attack 500 Killed And Israel Prepared For Biden Visit Know 10  Pointers - गाजा के अस्पताल हमले में 500 लोगों की मौत, हमास-इजरायल एक-दूसरे  पर लगा रहे आरोप: 10 पॉइंट्स |

 हालांकि अब ट्वीट हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस हमले का आरोप हमास और इजरायली सेना एक-दूसरे पर मढ़ रहे हैं। गौरतलब है ‎कि इजरायल के पीएमओ ने मंगलवार को उस पोस्ट को हटा दिया, जिसमें नेतन्याहू ने कहा था कि यह संघर्ष अंधेरे और रोशनी के बच्चों के बीच है। यह इंसानियत और जंगलराज के बीच लड़ाई है। हालांकि नेतन्याहू की यह पोस्ट विधानसभा में की गई टिप्पणी से थी, जो अभी भी रिकॉर्ड में है। जब‎कि कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि गाजा पट्टी में स्थित अल-अहली अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 500 लोगों की जान चली गई। 
ये भी जानिए...................

गाजा के अस्पताल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, हमास ने किया 500 लोगों की मौत का  दावा - Israel Hamas War Israeli Army IDF strike on Gaza Al Ahli Hospital  ntc - AajTak
वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इस हमले को लेकर फिलीस्तिन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर इस हमले की पुष्टि हो जाती है तो यह हमला साल 2008 के बाद से लड़े गए पांच युद्धों में अब तक का सबसे घातक इजरायली हवाई हमला होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अस्पताल पर हुए हमले को लेकर संवेदना जारी की है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर हमास पर अस्पताल में हुए हमले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी मिली है कि अस्पताल में असफल रॉकेट लॉन्चिंग के लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है। इजरायली पीएम के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि इजरायली सेना अस्पतालों को निशाना नहीं बनाती। जब‎कि संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन राजदूत रियाद मंसूर ने नेतन्याहू को झूठा करार ‎दिया हैं। 
Israel Hamas War: हमास ने बताया गाजा में कितने इजरायली हैं बंदी, विदेशी  कैदियों की भी बताई संख्या

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag