- किसी भी कीमत पर नही छोड़े जाऐंगे आम चुनाव प्रभावित करने वाले

किसी भी कीमत पर नही छोड़े जाऐंगे आम चुनाव प्रभावित करने वाले

-एसपी ने कहा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना मेरी प्राथमिकता
शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/भिंड
भिण्ड। जिले में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम जनता निर्भय होकर मतदान करे इसके लिए भयमुक्त वातावरण बनाया जाएगा। ऐसे में जो भी असामाजिक तत्व और अपराधी हैं उनके खिलाफ अभियान संचालित कर उन्हें बाउण्ड ओवर किए जाने के साथ साथ नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात बुधवार के रोज नवागत एसपी असित यादव ने कही। 
पुलिस कंट्रोल रुप में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी यादव ने कहा कि जिले में विस चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हों यह पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जिले के बॉर्डर इलाकों में निगरानी करने के लिए सर्विलांस टीम के साथ साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। जहां संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष इंतजाम के साथ कैमरों से निगरानी की जाएगी। बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस के साथ मिल कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि जिले में संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की भौतिक और सामाजिक परिस्थिती की जानकारी लेने के लिए वहां पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यहां उन्होने बताया कि विस चुनाव के दौरान आपराधिक मानसिकता और चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से काम करने वालों को किसी भी कीमत पर नही छोड़ा जाएगा। इसके लिए थाना स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाने के साथ साथ कोई भी व्यक्ति सीधे अधिकारियों से शिकायत कर सकता है। पुलिस कप्तान असित यादव ने चुनाव के दौरान ऐसी शिकायतों की जांच के साथ तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag