भिण्ड। आलमपुर कस्बे केवार्ड क्र.एक में दुर्गादास राठौर पार्क के पास, वार्ड क्र. सात में बस स्टेण्ड के पास सहित करीब आधा दर्जन स्थानों पर देवी मां के भव्य पण्डाल सजाकर मातारानी की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। मातारानी के दरवार में रात्रि के समय होने वाली आरती में सैकड़ों की तादाद में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं।
वहीं नवरात्रि के चलते कस्बे में स्थित प्राचीन हरिहरेश्वर मन्दिर एवं कांमाक्षा देवी मन्दिर पर दर्शनार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कस्बे के हरिहरेश्वर मन्दिर एवं कांमाक्षा देवी मन्दिर पर जहां सुबह के समय माता के दरवार में जल चढ़ाने वाली महिलाओं की अपार भीड़ लगी दिखाई देती है। तो वहीं मन्दिर पर शाम के समय होने वाली महाआरती में सैकड़ों की तादाद में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। माता की आरती के पश्चात भजन कीर्तनों का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता है। नवरात्रि के अवसर पर कस्बे के कई भक्तों ने अपने घरों में जवारे भी बोए हैं। इसके अलावा माता के अनेक उपासक व्रत रखकर माता की भक्ति में लीन हंै। नवरात्रि के चलते इस समय समूचा आलमपुर कस्बा माता के जयकारे से गूंज रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!