अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी चाहते हैं तो टीचिंग और नॉन टीचिंग क्षेत्र में आपके लिए अवसर हैं। इस क्षेत्र में उम्मीदवारों को लिए 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन का 19 अक्टूबर को अंतिम अवसर है। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति की ओर से टीजीटी, हॉस्टल वॉर्डेन, प्रिंसिपल, नॉन टीचिंग एवं पीजीटी के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है
जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2023 है। जो अभी अभ्यर्थी टीचर बनना चाहते हैं या नॉन टीचिंग पोस्ट और हॉस्टल वार्डेन के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे तुरंत ही ईएमआरएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार करें आवेदेन : टीजीटी, हॉस्टल वॉर्डेन, प्रिंसिपल, नॉन टीचिंग एवं पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ये भी जानिए.................
वेबसाइट खुलते ही पॉप-अप में आपको सभी पदों से संबंधित फॉर्म के लिंक दिखाई देंगे।
आप जिस भी पद के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद आपको अन्य जानकारी और हस्ताक्षर, फोटो आदि अपलोड करना होगा।
अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
इसमें प्रिंसिपल के 303 पद, पीजीटी के 2266 पद, अकाउंटेंट 361 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के 759 लैब अटेंडेंट के 373 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 5660 पद और हॉस्टल वार्डेन के 669 रिक्त पदों को भरा जायेगा।