- पीएम मोदी ने शतरंज खिलाड़ी कार्तिकेयन मुरली की सराहना की

पीएम मोदी ने शतरंज खिलाड़ी कार्तिकेयन मुरली की सराहना की

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर मास्टर्स 2023 प्रतियोगिता में विश्व के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन पर जीत हासिल करने के लिए कार्तिकेयन मुरली की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है कि, @KarthikeyanM64 को बधाई हो, जिन्होंने कतर मास्टर्स 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 

young chess sensation r praggnananda met the prime minister narendra modi  see photos aml | शतरंज की युवा सनसनी प्रज्ञानानंदा ने की प्रधानमंत्री से  मुलाकात, पीएम मोदी ने कही यह बात
ये भी जानिए.................
PM Modi: 'यह छोटी उपलब्धि नहीं', पीएम मोदी ने शतरंज विश्व कप उपविजेता  प्रज्ञानानंदा को ऐतिहासिक उपलब्धि की दी बधाई
उनकी इस सफलता ने भारत को बहुत ही गौरवान्वित किया है। कार्तिकेयन मुरली ने वर्तमान शतरंज चैंपियन और विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने की अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है। वे अपना शानदार खेल जारी रखें और खेल के अगले दौर एवं अन्य प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं।
ग्रैंडमास्टर के साथ खेला शतरंज फिर खिलाड़ियों को यह संदेश दिया PM मोदी ने  (Video)

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag