- राजस्थान नहर प‎रियोजना के बहाने मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस

राजस्थान नहर प‎रियोजना के बहाने मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस

नई ‎दिल्ली।राजस्थान के चुनावी संग्राम में राजनै‎तिक दलों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर ‎दिए हैं। यहां कांग्रेस सत्ता में है और अपनी उपल‎‎ब्धियों की दम पर सत्ता में वापसी के प्रयास कर रही है। जब‎कि भारतीय जनता पार्टी का आरोप है ‎कि केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता रा‎शि का राजस्थान उपयोग नहीं कर पा रहा है और जन‎हित को नजअंदाज ‎किया जा रहा है। ऐसे ही आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर प‎रियोजना यानी ईआरसीपी का मुद्दा उछाल ‎दिया है।  इसी प‎रियोजना को लेकर कांग्रेस महास‎‎चिव ‎प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

Rajasthan: Congress General Secretary Priyanka Gandhi will address the  gathering in Tonk-Niwai in Rajasthan on September 10.| national News in  Hindi | Rajasthan: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 10 सितंबर को ...
 उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) की घोषणा का वादा किया था। यह एक राष्ट्रीय परियोजना है, लेकिन वादे को नजरअंदाज कर दिया, इससे लोग नाराज हैं। एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, राजस्थान के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा किया था। उन्होंने कहा, तब से राज्य सरकार बार-बार प्रस्ताव भेजती रही, (मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत ने उन्हें एक दर्जन पत्र लिखे, लेकिन केंद्र सरकार राजस्थान के लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करती रही। राजस्थान के लोगों में इस वादाखिलाफी को लेकर गुस्सा है। 


12 अक्टूबर को मंडला जाएंगी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, सार्वजनिक रैली को  करेंगी संबोधित
इससे पहले 16 अक्टूबर को, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्य की राजधानी से लगभग 320 किलोमीटर दूर बारां जिले में ईआरसीपी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था ‎कि कि प्रधानमंत्री ने अपनी रैलियों के दौरान दो स्थानों पर इसका उल्लेख करते हुए इस परियोजना में सहायता देने का वादा किया था। खड़गे ने कहा था, लेकिन अब वह इसके बारे में भूल गए हैं। किसी को नहीं पता कि सहायता का क्या हुआ। लेकिन कांग्रेस इसे 25 हजार करोड़ रुपये के साथ पूरा कर रही है। उन्होंने कहा, इस राज्य से केंद्रीय मंत्री हैं और राजस्थान से 25 सांसद हैं, लेकिन किसी ने भी ईआरसीपी परियोजना के लिए कोई मांग नहीं उठाई है। इसलिए राजस्थान को न तो धन मिला और न ही पानी।

ये भी जानिए...........
Priyanka slams PM Modi for not fulfilling promises on ECRP ahead of her Raj  visit - The Statesman
राजस्थान के 13 ‎जिलों पर नजर
दरअसल ईसीआरपी प‎रियोजना से राजस्थान के 13 ‎जिलों को बड़ा लाभ होने वाला है। इस प‎रियोजना से दो लाख हेक्टेयर जमीन में ‎सिंचाई होगी और बड़ी संख्या में लोगों का पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा।कांग्रेस ईआरसीपी पीने योग्य और सिंचाई के पानी को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग कर रही है। कांग्रेस ने ईसीआरपी को एक चुनावी मुद्दा बना दिया है, क्योंकि इससे अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर, दौसा, झालावाड़, जयपुर, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों की 83 विधानसभा सीटों पर असर पड़ने की संभावना है। 
After wins in Himachal, Karnataka, Priyanka Gandhi to get bigger role in  Congress? - India Today

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag