- मोइत्रा का बड़ा आरोप: हस्ताक्षर करवाने पीएमओं ने तानी थी बंदूक

मोइत्रा का बड़ा आरोप: हस्ताक्षर करवाने पीएमओं ने तानी थी बंदूक

नई ‎दिल्ली। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएमओ पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। उनके आरोप में ‎कितनी सच्चाई है ये तो मोइत्रा ही जानती होंगी,ले‎किन इस तरह का गंभीर आरोप शायद ही देश के इ‎तिहास में कभी पीएमओ पर ‎किसी ने लगाया हो। मोइत्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर बिजनमैन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महुआ ने हीरानंदानी के हलफनामे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हलफनामा कागज के एक सफेद टुकड़े पर है, जिसमें कोई लेटरहेड नहीं है। मोइत्रा ने आरोप लगाया, पीएमओ ने दर्शन हीरानंदानी और उनके पिता के सिर पर बंदूक तान दी और उन्हें भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 20 मिनट का समय दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें उनके सभी कारोबार पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी गई।

Mahua questions Hiranandanis affidavit : महुआ ने उठाए हलफनामे की  विश्वसनीयता पर सवाल, पूछा-'हीरानंदानी का क्या दांव पर है जो साइन किए',  mahua-moitra-questions-credibility-of ...


हुआ मोइत्रा ने आगे आरोप लगाया, बीजेपी सरकार बेसब्री से इंतजार कर रही है कि किसी तरह अडानी मुद्दे पर मेरा मुंह बंद कर दिया जाए। यह स्पष्ट रूप से पीएमओ में कुछ आधे-अधूरे लोगों द्वारा तैयार किया गया है, जो भाजपा के आईटी सेल में एक रचनात्मक लेखक के रूप में काम करते हैं। महुआ ने कहा कि यदि दर्शन हीरानंदानी के पास गंभीर आरोप और इसकी स्वीकारोक्ति थी तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की होती। इसके चैनल को लीक नहीं किया जाता। उन्होंने पूछा, दर्शन हीरानंदानी को अभी तक सीबीआई या एथिक्स कमेटी या वास्तव में किसी भी जांच एजेंसी ने तलब नहीं किया है। फिर उन्होंने यह हलफनामा किसे दिया है?
ये भी जानिए...........
PMO ने बंदूक की नोक पर कारोबारी से कराए हस्ताक्षर', महुआ मोइत्रा ने हलफनामे  पर उठाए सवाल - Gujarat Exclusive

बता दें ‎कि सांसद निशिकांत दुबे द्वारा तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर लगाए गए आरोपों के बाद उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने बड़ा खुलासा किया है। एक हलफनामा में इन्होंने स्वीकार किया कि उद्योगपति गौतम अडानी के बारे में मोदी सरकार से सवाल पूछने के लिए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा का इस्‍तेमाल किया। दर्शन ने माना कि टीएमसी सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम और नीचा दिखाने के लिए उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधा। अब इन सारे आरोपों पर महुआ ने भी अपना पक्ष सामने रखा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के मध्यम से इस हलफनामे की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठाया और कहा यह ना तो आधिकारिक लेटरहेड पर है और न ही नोटरीकृत है।
हीरानंदानी के एफिडेविट पर महुआ मोइत्रा का आरोप,पीएमओ ने दर्शन को दस्तखत करने  के लिए किया मजबूर - डाइनामाइट न्यूज़

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag