- जैकी ने की 42 साल बड़े डेव से शादी, हुई ट्रोल

जैकी ने की 42 साल बड़े डेव से शादी, हुई ट्रोल

वाशिंगटन! हिंदी सिने जगत का मशहूर गाना याद आता है कि न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन! इसे फलीभूत होते तब देखा गया जब सोशल मीडिया पर एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ 28 साला युवती ने शादी होने और अंतरंग संबंधों वाले फोटो पोस्ट कर रिश्ते को जग जाहिर किया! इसे लेकर अनमेल जोड़े को ट्रोल भी किया गया है! 

42 साल की उम्र के अंतर वाले जोड़े ने उन ट्रोल्स पर पलटवार किया, जो कहते हैं  कि वह उनके दादा की तरह दिखते हैं वायरल खबर - News9live

सोशल मीडिया पर अपनी प्रेम कहानी बताने वाले 70 साला डेव और कम उम्र जैकी को ट्रोल करने वाले गोल्ड डिगर कह कर निशाने पर ले रहे हैं! गौरतलब है कि इस अनोखे कपल की उम्र में 42 साल का अंतर है! सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर खासे मशहूर जोड़े की कहानी के संबंध में खुद जैकी कहती हैं कि उनके पति और उसके बीच उम्र का अंतर काफी अधिक होने के कारण अनेक लोग उन्हें ट्रोल करते हैं और गोल्ड डिगर कहकर बुलाते हैं!  यहां तक कि नाराज लोग उनके पति को उनका दादा तक कहते हैं! फिर भी यह तो सच्चा प्यार है! आरोप लगाने वाले तो यहां तक कहते हैं कि जैकी ने एक 70 साल के बुजुर्ग से शादी सिर्फ इसलिए कर ली है कि वो उसके पीछे एक बड़ी दौलत देखती है!
42 साल बड़े लड़के से शादी करने वाली लड़की सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल - V  Nation


 लोग बोल रहे हैं कि वो डेव के साथ केवल उनके पैसों के लिए हैं! विवादों के बाद भी यह कपल सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है! जैकी ने बताया है कि उनके और पति डेव के बीच 42 साल का अंतर है, लेकिन इससे हम दोनों को ही कोई फर्क नहीं पड़ता है! हम एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं,  यही जिंदगी जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है!  जैकी डेव को उसके दादा करने पर आहत हैं और कहती हैं, कि डेव मेरे दादाजी नहीं हैं, उनके तो बच्चे भी नहीं हैं! ऐसे में ट्रोल करने वालों को कम से कम शब्दों का तो सही चयन करना चाहिए! उन्होंने कहा कि एक न एक दिन सभी को बूढ़ा होना है, ऐसे में यदि आपके पास औरों के लिए कुछ अच्छा कहने को नहीं है तो खामोश रहें और अपने काम से काम रखें! 

ये भी जानिए..................
डेटिंग साइट पर मुलाकात, धीरे-धीरे बढ़ा प्यार, 69 साल के बुजुर्ग ने की 27 साल  की लड़की से शादी | US married couple 42 year age gap users trolls on TikTok  - Hindi Oneindia
जैकी ने प्रेम कहानी के संबंध में बताया है कि उनकी मुलाकात करीब 7 साल पहले एक डेटिंग एप प्लेटफार्म पर हुई! इसके बाद डेव ने जैकी से मिलने के लिए उनके देश फिलीपींस पहुंच गये! कुछ समय बाद ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया! एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस जोड़े को लेकर खासी बहस छिड़ी है और अनेक लोग तो जोड़े को ट्रोल करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं! 

डेटिंग साइट पर मुलाकात, धीरे-धीरे बढ़ा प्यार, 69 साल के बुजुर्ग ने की 27 साल  की लड़की से शादी | US married couple 42 year age gap users trolls on TikTok  - Hindi Oneindia

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag