- अब मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच बने मलिंगा

अब मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच बने मलिंगा

मुंबई ।  इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल (फ्रैंचाइजी) मुंबई इंडियन्स ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना तेज गेंदबाजी कोच बनाने की घोषणा की है। कमिंगा न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की जगह लेंगे। बॉन्ड ने इससे पहले गेंदबाजी कोच के पद को छोड़ दिया था।  मलिंगा ने मुंबई इंडियन्स की ओर से 11 सत्र खेलें हैं। इसके अलावा वह 2018 में टीम के गेंदबाजी मेंटोर भी रहे थे। 
मलिंगा आगामी सत्र से पहले कोचिंग दल से जुड़ेंगे। टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर जबकि कीरोन पोलार्ड टीम के बल्लेबाजी कोच हैं। फ्रेंचाइजी का मानना है
ये भी जानिए..................
IPL 2024: लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच बने, शेन बॉण्ड की जगह  लेंगे | Lasith Malinga becomes bowling coach of Mumbai Indians, will  replace Shane Bond IPL 2024 | Latest
 कि तीन पूर्व क्रिकेटर ‘डगआउट में एक मजबूत साझेदारी बनाएंगे। मलिंगा इस फ्रेंचाइजी की अन्य टीमों के गेंदबाजी कोच रहे है जिसमें मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क और एसए20 में एमआई केपटाउन की टीम शामिल है। वहीं इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग टीम में शामिल रहे मलिंगा ने कहा, ‘मैं बाउचर, पोलार्ड, कप्तान रोहित शर्मा व टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैं विशेष रूप से गेंदबाजी इकाई के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं जिसका रुख मुझे पिछले सत्र में पसंद आया था। मुंबई इंडियन्स की युवा प्रतिभाओं में उत्कृष्टता हासिल करने की जबरदस्त क्षमता है। 

lasith malinga became the bowling coach of rohit sharmas mumbai indians ,  क्रिकेट न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag