नई दिल्ली । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बेंगलुरु की सपॉट पिच पर एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत खेले गए मुकाबले के दौरान शाहीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। शाहीन के यह 5 विकेट तब सामने आए जब खुलकर खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 से ज्यादा स्कोर बनाते दिख रही थी। शाहीन के विकेट लेने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 367 रन ही बना पाई।

बहरहाल, शाहीन ने विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट लिए। अब उनके नाम पर विश्व कप इतिहास में 2 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है। बताया जा रहा है कि ऐसा कर उन्होंने अपने ही ससुर यानी शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। शाहिद ने भी विश्व कप में 2 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ क्रिकेट विश्व कप के 9 मैचों में उनके नाम 25 विकेट हो गई हैं। इससे पहले वह 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर 6 विकेट भी चटका चुके हैं। अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो विश्व कप 2023 में सर्वाधिक विकेट 11 मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड, 10 जसप्रीत बुमराह, भारत, 9 मैट हैनरी, न्यूजीलैंड
ये भी जानिए..................
9 शाहीन शाह अफरीदी, पाकिस्तान, 8 हैरिस राऊफ, पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैं। शाहीन विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ 1/37, श्रीलंका 1/66, भारत 2/36, ऑस्ट्रेलिया 5/54 के आंकडे़ देने में सफल रहे। हालांकि पाकिस्तान की गेंदबाजी इस विश्व कप के दौरान अच्छी नहीं जा रही है। मैच में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी की थी। शाहीन अफरीदी ने शुरू में कुछ मौके बनाए लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप बनाकर अपने अपने शतक भी पूरे किए।