- गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन को करेगी मैन्यूफेक्चर

गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन को करेगी मैन्यूफेक्चर

-2024 से उपलब्ध होंगे यह स्मार्टफोन
नई दिल्ली  । गूगल फार इंडिया का इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया था। इवेंट के दौरान कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घोषणा की कि सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन को मैन्यूफेक्चर करेगी, जो 2024 से उपलब्ध होंगे। 
गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (डिवाइस व सर्विसेज) रिक ओस्टरलोह ने कहा कि कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ पार्टनरशिप करेगी। ओस्टरलोह ने यहां ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम भारत में गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करेंगे।’’ उन्होंने दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में यह घोषणा की। गूगल अधिकारी ने कहा कि भारत वास्तव में  एंड्राएड के लिए एक विशेष स्थान रहा है और भारत से मिली सीख ने गूगल को एंड्राएड को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद की है। भारत में  पिक्सल 8 और पिक्सल वॉच 2 को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, भारत 2022 में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में तीसरे स्थान पर है। 
Google भारत में करेगी पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज का निर्माण: रिक ओस्टरलोह -  Dainik Savera Times | Hindi News Portal
गूगल के डिजिटल प्रगति मिशन का उद्घाटन आईटी मिनिस्ट अश्विनी वैष्णव ने किया। इस मिशन के साथ लोगों की डिजिटल लोन तक पहुंच आसान हो सकेगी। इस इवेंट में गूगल ने यूट्यूब सेफ्टी, गूगल पे जैसी कई बड़ी घोषणाएं की हैं। एचपी के साथ मिलकर गूगल जल्द ही भारत में किफायती एचपी क्रोम बुक्स का उत्पादन शुरू करेगा। ये गूगल के क्रोम ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित किफायती लैपटॉप हैं, जो विंडो और मेकओएस पर चलने वाले लैपटॉप से सस्ते होंगे। गूगल ने इवेंट के दौरान यह दावा किया कि भारत में 350 मिलियन से अधिक भारतीय डिजिटल रूप से लेनदेन कर रहे हैं, पिछले 12 महीनों में संसाधित मूल्य 167 लाख करोड़ है। डिजिटल लाभों को सुलभ बनाने के लिए गूगल ने कई नॉन-प्रॉफिट संस्थाओं को 50 मिलियन डॉलर से अधिक और संसाधन प्रदान किए हैं। यह किसानों को उनके मुनाफे में सुधार करने में मदद करने के लिए एआई-संचालित ऐप्स का उपयोग करता है।  
Google Pixel Smartphone Series Will Be Assembled In India From 2024 Says  Rick Osterloh | Google Pixel स्‍मार्टफोन्‍स होंगे 'मेड इन इंडिया', 2024 से  होगी शुरुआत
ये भी जानिए..................

गूगल टेक्नोलॉजी के कॉम्बीनेशन का इस्तेमाल करके हानिकारक सामग्री को हटाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है, कंपनी ने यूटयूब पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले 2 मिलियन से अधिक वीडियो हटा दिए हैं, और इनमें से 80 प्रतिशत से अधिक वीडियो को 10 या उससे कम बार देखा गया था।गूगल साइबरपीस फाउंडेशन के लिए $4 मिलियन का अनुदान दे रहा है, जो पूरे भारत में 40 मिलियन लोगों को 15 से अधिक भाषाओं में फैक्ट-चेक तकनीकों से लैस करेगा। भारत को सुरक्षित रखने के लिए यूटयूब भारत में सुरक्षा को प्राथमिकता देता है, जिसमें हिट पॉज़, एजुकेशनल वीडियो की एक सीरीज सहित विभिन्न प्रयास शामिल हैं।
भारत में तैयार होंगे Google Pixel सीरीज के स्मार्टफोन, रिपोर्ट से हुआ  खुलासा -Google plans to manufacture Pixel smartphones in India report claims

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag