- बीच सड़क काफिला रुकवाकर राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों को बांटी चॉकलेट

बीच सड़क काफिला रुकवाकर राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों को बांटी चॉकलेट

गया । सीयूएसबी के तीसरे दीक्षांत समारोह से लौटते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अचानक अपना काफिला रुकवाया। इस दौरान उन्होंने पैदल चलते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। गया जिले में स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के तीसरे दीक्षांत समारोह के समापन के बाद राष्ट्रपति का काफिला गया हवाईअड्डे की ओर जा रहा था। राष्ट्रपति जब गया के डेल्हा इलाके के पास पहुंचीं, 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने काफिला रुकवाकर बच्चों को बांटी चॉकलेट, GGU के  कन्वोकेशन में हुई शामिल -
तो वह अचानक अपना काफिला रुकवाकर वाहन से उतर गईं और घंटों से उनका इंतजार कर रहे लोगों के पास जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया जबकि कुछ लोगों से तो उन्होंने हाथ भी मिलाया। राष्ट्रपति से मिलकर उत्साहित एक महिला निर्मली देवी ने कहा, राष्ट्रपति डेल्हा की सड़क पर काफी देर पैदल चलीं, सड़क के दोनों ओर इकट्ठा हुए लोगों की ओर हाथ हिलाया। बच्चों को चॉकलेट बांटी, हाथ भी मिलाया, इसके बाद राष्ट्रपति उन्हें अलविदा कहते हुए अपने वाहन की ओर वापस चली गईं।
ये भी जानिए..........
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीच रास्ते में काफिला रोक बच्चों पर लुटाई  ममता, स्कूली छात्रों को बांटी चॉकलेट
इस दौरान बिहार की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त होने पर मुर्मू गया हवाईअड्डे पहुंचीं और नई दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। इससे पहले दिन में, राष्ट्रपति यहां सीयूएसबी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं और बोधगया जाकर बौद्ध धर्म के सबसे प्रमुख महाबोधि मंदिर में प्रार्थना की। राष्ट्रपति गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना और मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं। राष्ट्रपति ने बुधवार को राज्य के दौरे के पहले दिन पटना में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप लोकार्पण किया और पटना सिटी में श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जाकर मत्था टेका।
Video President Draupadi Murmu stopped the convoy in the middle of the road  Walked on foot distributed chocolates to children - Video: बीच सड़क  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रुकवा दिया काफिला; पैदल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag