- मौं में भाजपा के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

मौं में भाजपा के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

मौ। भाजपा मंण्डल मौं में रविवार को भाजपा प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के चुनाव कार्यालय का महेंन्द सिंह यादव पूर्व बीज निगम अध्यक्ष ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र जव सरकार में आते हैं तब कोई कार्य नही करते और जनता से झूंठ बोलकर बोट लेने का कार्य करते हैं। इन लोगो से साबधान रहे मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बना रही है। भाजपा प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने कहा कि जव आप ने मुझे बिधायक बनाया था तव हमने बिकाश में कोई कसर नही छोडी जो कुछ कार्य शेष हैं उन्हे अबकी बार पूरा करुंगा। बस आप सव लोग मिलकर हमें जिताये हम आपकी तीन गारंटी लेते हें गोहद के  बिकाश की आपके मान ओर सम्मान की । इस अबसर पर बिधानसभा सयोंजक रामबाबू उपाध्याय जी मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशबाह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag