- अग्निवीर स्कीम से सैनिकों के अपमान का राहुल गांधी ने लगाया आरोप

अग्निवीर स्कीम से सैनिकों के अपमान का राहुल गांधी ने लगाया आरोप

नई ‎दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को भारतीय सै‎निकों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा ‎कि यह योजना जांबाज सैनिकों का अपमान करने के लिए बनाई है। अग्निवीरों की शहादत को मानने से भाजपा इनकार कर देती है और इसके बाद उनके परिवारों को न तो पेंशन मिलती है, न ही कोई अन्य लाभ मिलता है। राहुल गांधी ने एक्स पर ‎‎लिखी इस पोस्ट के साथ सियाचिन में ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की तस्वीर भी शेयर की। गौरतलब है ‎कि सियाचिन में तैनात अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण की एक ऑपरेशन के दौरान जान चली गई है।
ये भी जानिए.......

राहुल गांधी का आरोप, भारत के नायकों का अपमान करने के लिए बनाई गई अग्निवीर  योजना, सेना ने दिया जवाब - rahul allegation agniveer scheme was made to  insult the heroes ofबलिदान 'अग्निवीर' के परिवार को कुछ नहीं? राहुल गाँधी के झूठ में मत आइए,  पढ़िए सच्चाई | What benefits family of martyred 'Agniveer' will get under  'Agnipath' scheme? Rahul Gandhi spread lies
इधर भारतीय सेना ने राहुल के इस पोस्ट से इतर एक्स पर एक पोस्ट में ‎लिखा कि अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण के परिवार को एक करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की जाएगी। सेना ने लिखा कि सोशल मीडिया पर कई गलत मैसेज लिखे जा रहे हैं। इसलिए यहां साफ करना जरूरी है कि मृतक सैनिक के परिवार को नियमों के मुताबिक उपयुक्त आर्थिक सहायता दी जाती है। इधर भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान को बकवास और गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए पोस्ट किया ‎कि अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है, इसलिए वे बैटल कैजुअलिटी के तहत मिलने वाली मदद के पात्र हैं। उनके परिवार को पूरी सहायता दी जाएगी। इसलिए फेक न्यूज फैलाना बंद कीजिए। 
बलिदान 'अग्निवीर' के परिवार को कुछ नहीं? राहुल गाँधी के झूठ में मत आइए,  पढ़िए सच्चाई | What benefits family of martyred 'Agniveer' will get under  'Agnipath' scheme? Rahul Gandhi spread lies

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag