-
एकदिवसीय विश्वकप : न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भी इस कारण खुश नहीं हैं रोहित
धर्मशाला । भारतीय क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय विश्वकप में 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पिछली बार कीवी टीम ने ही सेमीफाइनल में ही भारतीय टीम को हराया था। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ मिली जीत और भी अहम हो जाती है। इसके बाद भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुश नहीं है। इस जीत से भारतीय टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ ही शीर्ष पर पहुंच गयी है। रोहित ने मैच के बाद कहा कि अभी आधा ही रास्ता तय हुआ है पर हमें आगे के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना है।
अभी भी हमें चार और लीग मैच खेलने हैं.
रोहित ने कहा, टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत अच्छी है पर अभी आधा काम पूरा हुआ है. हमें अभी और मैच खेलने हैं। इसलिए हमें ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना है। रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शमी ने अवसर का पूरा लाभ उठाया। उसके पास क्लास और अनुभव दोनों है और उसने हालातों का वास्तव में अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। एक समय न्यूजीलैंड ने अच्छी साझेदारी बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि 300 से ज्यादा रन बनेंगे पर अंत के कुछ ओवरों में गेंदबाजों ने हमें अच्छी वापसी करायी।
रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, बड़ा स्कोर नहीं कर पाने का दुख है पर शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर अच्छा लगा। उन्होंने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि विराट के लिए बहुत कुछ कहने जैसा कुछ नहीं है। वो कई साल से हमें जीत दिला रहे हैं। उन्हें अपने पर भरोसा रहता है। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अंत के कुछ ओवर में दबाव था पर रविन्द्र जडेजा औऱ कोहली ने जिम्मेदारी से खेलते हुए हमें जीत दिला दी। कप्तान ने मैच में टीम के खराब क्षेत्ररक्षण पर भी नाराजगी जतायी। रोहित ने कहा कि क्षेत्ररक्षण पर हमें गर्व है पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हम पिछले मुकाबलों में शीर्ष स्तर का क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाये।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!