- लखनऊ सी.एम.एस. छात्र को ‘नेशनल वण्डरकिड’ खिताब

लखनऊ सी.एम.एस. छात्र को ‘नेशनल वण्डरकिड’ खिताब

लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (तृतीय कैम्पस) के मेधावी छात्र सोमबुद्ध सिंह को नेशनल ब्रेनोब्रेन वण्डरकिड्स कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन हेतु ‘नेशनल वण्डरकिड’ खिताब से नवाजा गया है। सोमबुद्ध ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर छठी रैंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है तथापि इस उपलब्धि हेतु इस मेधावी छात्र को प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल, स्मृति चिन्ह एवं तीन हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
ये भी जानिए...........
सी.एम.एस. छात्र 'नेशनल वण्डरकिड' खिताब से सम्मानित - IBM News 24

 प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 5000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag