- डि कॉक सबसे तेज 20 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल

डि कॉक  सबसे तेज 20 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल

डिविलियर्स, सचिन और रोहित को पीछे छोड़ा 
नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट के लीग मुकाबले में शतक लगाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। डि कॉक इस मैच में अपना शतक पूरा करने के साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेजी से 20 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये। इस दौरान डि कॉक ने अपने ही देश के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। 
ये भी जानिए...........
Quinton de Kock की खूंखार बल्लेबाजी, शतक ठोक सचिन और रोहित शर्मा का तोड़ा  रिकॉर्ड, डिविलियर्स भी पीछे - Quinton de Kock leaves Sachin tendulkar and  Rohit sharma behind fastest to score
india Quinton de Kock: बांग्लादेश के खिलाफ डी कॉक के बल्ले से बरसे  ताबड़तोड़ रन, 5 मैचों में ठोका तीसरा शतक
कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की परी खेली। डि कॉक ने इस प्रकार अपने 20 शतक 175 पारियों में लगाये जबकि सचिन ने 197 एकदिवसीय पारियों में अपने 20 शतक पूरे किए थे। वहीं रोहित ने ये शतक 183 पारियों में लगाये थे। सबसे तेज शतक पूरा करने वालों की सूची में सबसे उपर दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम अमला हैं। अमला ने केवल 108 पारियों में ही ये शतक लगा दिये थे। वहीं भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 133 एकदिवसीय पारी में 20 शतक लगाये और वह दूसरे नंबर पर रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 142 पारियों में  20 शतक लगाने के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं। डि कॉक विश्वकप की शुरुआत से ही शानदार फार्म में चल रहे हैं और अब वह सबसे तेजी से  20 शतक के मामले में चौथे नंबर पर हैं। 
Quinton de Kock 20th ODI Century Records in SA vs BAN World Cup 2023  overtakes Rohit Sharma entered Sourav Ganguly Club - डिकॉक ने 20वीं वनडे  सेंचुरी ठोककर बनाए ये दमदार रिकॉर्ड,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag