-
महुआ ने कहा, फर्जी दुबे के खिलाफ जांच कब होगी, सांसद दुबे का पलटवार, सवाल आपके भष्ट्राचार का
नई दिल्ली । पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की चिट्ठी पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच करने में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) पूरा सहयोग करेगा।इस पर महुआ ने कहा,
कि केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने फेक डिग्री वाले को चिट्ठी लिखी है कि मेरे खिलाफ जांच में सपोर्ट करेगा। मैं अब तक इंतजार कर रही हूं कि पिछले साल जब फर्जी दुबे अपने बच्चों के साथ अवैध तरीके से एयरपोर्ट के एटीसी रूम में घुस गए थे। गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डय मंत्रालय इसकी जांच कब करेगा। भाजपा के हिट जॉब की परतें खुल रही हैं।महुआ ने लिखा, कि झूठ कौन बोल रहा है? दो दिन पहले फेक डिग्री वाले ने कहा एनआईसी ने दुबई से लॉगइन खोले जाने सहित सभी जानकारियां जांच एजेंसी को दे दी हैं। अब केंद्रीय मंत्री वैष्णव कह रहे हैं कि लोकसभा या एथिक्स कमेटी ने जानकारी मांगी तब उन्हें दी जाएगी। भाजपा के मुझ पर हमलों का स्वागत है, लेकिन अडानी+गोड्डा (दुबे) शायद सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकार नहीं हैं।
टीएमसी सांसद महुआ के आरोप पर सांसद दुबे ने कहा कि सवाल संसद की गरिमा, भारत की सुरक्षा व कथित सांसद की मालिकाना हक, भ्रष्टाचार और आपराधिकता का है। जबाब देना है कि दुबई में एनआईसी मेल खुला की नहीं? पैसे के बदले प्रश्न पूछे कि नहीं? विदेश जाने आने के खर्च किसने उठाए? कभी लोकसभा स्पीकर या विदेश मंत्रालय से विदेश जाने का परमिशन लिया या नहीं। सवाल अडाणी, डिग्री या चोरी का नहीं। देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!