- मप्र में टूट सकता है डेंगू के कहर का रिकॉर्ड

मप्र में टूट सकता है डेंगू के कहर का रिकॉर्ड

-ग्वालियर में 70, भोपाल में 10 नए मरीज मिले
भोपाल । मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है। प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीते 24 घंटे में 70 मरीज मिले है, वहीं राजधानी भोपाल में 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।आमतौर पर डेंगू से ग्रस्त होने पर पहले हल्का या तेज बुखार आता है, लेकिन पहली बार भोपाल में बिना बुखार वाले डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। इसमें तेजी से प्लेटलेट्स कम होती है और जान का जोखिम बढ़ जाता है।
मध्य प्रदेश में कहर बरपा रहा है डेंगू! अब तक 2400 लोग हुए संक्रमित;  ग्वालियर में 4 दिन में 30 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती | 2400 people  infected with dengue in
 इस तरह के मरीज की पुष्टि जेपी अस्पताल में हुई है। डॉक्टर ने बताया कि 35 वर्षीय एक युवक 18 अक्टूबर को दिखाने आया था। जिसे थकान और हरारत महसूस हो रही थी।, लेकिन बुखार नहीं था। जब खून की जांच हुई तो पता चला कि वह डेंगू पॉजिटिव है।राजधानी में पिछले 24 घंटे में 10 नए मरीज सामने आए है। भोपाल में डेंगू इस बार पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोडऩे की ओर बढ़ रहा है। बीते साल जनवरी से दिसंबर तक कुल 675 मरीज सामने आए थे। जबकि इस साल अब तक 549 मरीज मिल चुके हैं। वहीं अभी नवंबर और दिसंबर भी बाकी है।
ये भी जानिए...........
मध्य प्रदेश में कहर बरपा रहा है डेंगू! अब तक 2400 लोग हुए संक्रमित;  ग्वालियर में 4 दिन में 30 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती | 2400 people  infected with dengue in
ग्वालियर में डेंगू का विस्फोट
इधर ग्वालियर जिले में डेंगू का विस्फोट हुआ है। एक दिन में डेंगू के 70 नए मरीज सामने आए है। जिला अस्पताल में 267 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 17 बच्चों सहित 70 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़तों में ग्वालियर जिले के 32 मरीज, अन्य जिलों के 38 मरीज शामिल है। जिले में डेंगू का आंकड़ा बढक़र 643 पहुंच गया है।


मध्य प्रदेश में कहर बरपा रहा है डेंगू! अब तक 2400 लोग हुए संक्रमित;  ग्वालियर में 4 दिन में 30 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती | 2400 people  infected with dengue in

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag