भोपाल । मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है। प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीते 24 घंटे में 70 मरीज मिले है, वहीं राजधानी भोपाल में 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।आमतौर पर डेंगू से ग्रस्त होने पर पहले हल्का या तेज बुखार आता है, लेकिन पहली बार भोपाल में बिना बुखार वाले डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। इसमें तेजी से प्लेटलेट्स कम होती है और जान का जोखिम बढ़ जाता है।
इस तरह के मरीज की पुष्टि जेपी अस्पताल में हुई है। डॉक्टर ने बताया कि 35 वर्षीय एक युवक 18 अक्टूबर को दिखाने आया था। जिसे थकान और हरारत महसूस हो रही थी।, लेकिन बुखार नहीं था। जब खून की जांच हुई तो पता चला कि वह डेंगू पॉजिटिव है।राजधानी में पिछले 24 घंटे में 10 नए मरीज सामने आए है। भोपाल में डेंगू इस बार पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोडऩे की ओर बढ़ रहा है। बीते साल जनवरी से दिसंबर तक कुल 675 मरीज सामने आए थे। जबकि इस साल अब तक 549 मरीज मिल चुके हैं। वहीं अभी नवंबर और दिसंबर भी बाकी है।
इधर ग्वालियर जिले में डेंगू का विस्फोट हुआ है। एक दिन में डेंगू के 70 नए मरीज सामने आए है। जिला अस्पताल में 267 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 17 बच्चों सहित 70 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़तों में ग्वालियर जिले के 32 मरीज, अन्य जिलों के 38 मरीज शामिल है। जिले में डेंगू का आंकड़ा बढक़र 643 पहुंच गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!