- जब शिल्पा ने मुझे कहा, अगर तुम चाहते हो तब हम लंदन में बस जाते

जब शिल्पा ने मुझे कहा, अगर तुम चाहते हो तब हम लंदन में बस जाते

मुंबई । अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा इस समय फिल्म यूटी69 को लेकर चर्चा में है।  फिल्म उनकी जिंदगी पर आधारित हैं, जहां उनके जेल जाने की कहानी को बताया गया है। खास बात ये है कि फिल्म में वह बतौर अभिनेता दिख रहे है। इस बीच राज कुंद्रा ने बड़ा खुलासा किया है कि जब वह पॉर्नोग्राफी केस में जेल गए थे, तब शिल्पा शेट्टी ने पति को सलाह दी थी कि उनके परिवार को देश छोड़कर सात समंदर पार बस जाना चाहिए।
तुम लंदन में पले बढ़े हो,चलो वहीं'' देश छोड़कर जाना चाहती थीं शिल्पा  शेट्टी, राज कुंद्रा बोले-''मेरे जेल जाने के बाद बिखरने लगा था सबकुछ'' -  shilpa ...

राज कुंद्रा ने कहा, जब वह जेल गए थे, तब वह बहुत बुरी तरह टूट गए थे। इसका असर परिवार पर भी पड़ा था। उस दौरान मेरी शिल्पा से सप्ताह में एक बार कुछ मिनटों के लिए कॉल पर बात होती थी।। फिर हम एक-दूसरे को पत्र लिखते थे। वह मुझसे कहती थीं कि राज, यह बुरा दौर है, हमें अपने हर फैसले में सावधानी बरतने की जरूरत है,


ये भी जानिए...........
तुम लंदन में पले बढ़े हो,चलो वहीं'' देश छोड़कर जाना चाहती थीं शिल्पा  शेट्टी, राज कुंद्रा बोले-''मेरे जेल जाने के बाद बिखरने लगा था सबकुछ'' -  shilpa ...
 बस मुझ पर भरोसा रखो। राज कहते हैं कि एक वक्त पर देश छोड़ने तक की बात उठी थी। राज ने कहा कि मेरी पत्नी वहां पहली शख्स हैं जिन्होंने मुझे पूछा था, तुम चाहते हो कि हम विदेश में सेटल हो जाएं। तुमने सब कुछ लंदन में छोड़ दिया, जहां तुम पैदा हुए, पले बढ़े।तुम यहां आए, क्योंकि मैं यहां रहना चाहती थी। लेकिन अब अगर तुम चाहते हो तब लंदन में शिफ्ट हो सकते हैं। चलो वहां चलते हैं। मैं चीजें संभल लूंगी। शिल्पा की बात सुन मैंने कहा कि मैं भारत छोड़कर जाना नहीं चाहता हूं। मुझे सच में यहां रहना अच्छा लगता है। लोग बड़े बड़े कांड करके हजारों करोड़ कमाकर देश से निकल जाते हैं। मैं ऐसा नहीं करूंगा।
तुम लंदन में पले बढ़े हो,चलो वहीं'' देश छोड़कर जाना चाहती थीं शिल्पा  शेट्टी, राज कुंद्रा बोले-''मेरे जेल जाने के बाद बिखरने लगा था सबकुछ'' -  shilpa ...


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag