-
एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पहुंचा
मुंबई । प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। बैंक ने बताया कि 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सिस बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके पिछले वित्त वर्ष की सामाना तिमाही में बैंक ने 5,329.8 करोड़ का मुनाफा कमाया था।बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत बढ़कर 12,314.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 10,360.26 करोड़ रुपये थी।
वहीं, चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 की पहली छमाही (पहले 6 महीने) में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 24,273 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 19,744 करोड़ रुपये थी। बैंक का नॉन-परफार्मिंग एसेट यानी एनपीए चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.73 प्रतिशत पर आ गया। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1.96 प्रतिशत पर था। इसके अलावा बैंक का नेट एनपीए जुलाई-सितंबर 2023-24 तिमाही में गिरकर 0.36 फीसदी पर आ गया। इससे पिछली तिमाही में यह 0.41 प्रतिशत और एक साल पहले की इसी तिमाही में 0.51 प्रतिशत पर था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!