-
सोशल मीडिया पर कमल नाथ को बताया दशानन, भडके कांग्रेसी
भाजपा मीडिया प्रभारी अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज
भोपाल । सोशल मीडिया पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को दशानन के रूप में दिखाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता भडक गए। उन्होंने इस क्रत्य के लिए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को जिम्मेदार ठहराया और उनके विरुद्ध बुधवार को क्राइम ब्रांच में कमल नाथ के अपमान, धार्मिक उन्माद फैलाने एवं आइटी एक्ट के दुरुपयोग के आरोप में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स के हैंडल पर लिखा कि घोटालों के रावण का दहन इस दशहरे पर करेंगे सनातनी! इसमें कमल नाथ का दस सिर वाला फोटो लगाकर उस पर टिप्पणियां कीं।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले की ओर से की गई शिकायत में कहा गया कि आशीष ने 24 अक्टूबर को शाम 6.21 बजे यह ट्वीट किया। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने शिकायत को जांच में ले लिया है। जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने किसी भी नेता का अपमान बर्दाष्त नहीं करेंगी, माकूल जवाब दिया जाएगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!