- दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है पाक का रिकार्ड

दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है पाक का रिकार्ड

नई दिल्ली । पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन इस बार एकदिवसीय विश्वकप में बेहद खराब रहा है और उसके लिए सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन बन गयी है। टीम को अब तक अपने तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने अपने बचे हुए सभी चार मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान की टीम अब छठे मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। इस मैच में भी पाक की उम्मीदें बेहद कमजोर हैं क्योंकि इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम जबरदस्त फार्म में है। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो पाक टीम का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक खेले 5 में से 4 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

South Africa pile up highest total ever in world cup break australia record  Aiden Markram record fastest World Cup ton - दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में  खड़ा किया रनों का पहाड़,

 दूसरी ओर पाक  की टीम 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है और 4 अंक लेकर छठे नंबर पर कायम है। एकदिवसीय विश्व कप की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान को दो मैच में ही जीत मिली है। 1992 विश्वकप में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। तब अफ्रीकी टीम को 20 रन से जीत मिली थी। 1996 में 5 विकेट से जबकि 1999 में अफ्रीकी टीम को 3 विकेट से जीत मिली। वहीं विश्वकप कप के अंतिम दोनो ही  मुकाबले पाक टीम जीतने में सफल रही है।
ये भी जानिए...........

Pakistan Vs South Africa Head To Head PAK Vs SA Match Preview Pitch And  Weather Report Possible Playing11 T20 World Cup 2022 | PAK Vs SA: टी20  वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका
 साल 2011 में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 29 रन से जबकि 2019 में 49 रन से हराया था। पाक की टीम 2011 के बाद से ही एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में देखना होगा कि क्या टीम 12 साल बाद अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल होती है या नहीं.एकदिवसीय के कुल रिकॉर्ड की बात करें, तो अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन हैं। दोनों के बीच अब तक 82 वनडे खेले गए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 30 ही मैच जीत सकी है। 
Pakistan vs South Africa T20 world cup 2022 Match Group 2 PAK vs SA Live  Cricket Score t20 wc 2022 live hindi commentary - T20 World Cup PAK vs SA  Highlights: पाकिस्तान

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag