- शिवराज सरकार ने बिल माफी के नाम पर मप्र जनता को धोखा दिया

शिवराज सरकार ने बिल माफी के नाम पर मप्र जनता को धोखा दिया

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा आरोप
भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने  शिवराज सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। इसमें उन्होंने सबसे बड़ा आरोप जनता के बिजली बिल माफी को लेकर लगाया है। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन का पत्र दिखाकर बताया कि मप्र में किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल माफ नहीं हुआ है जबकि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड की नौगांव की सभा में बोला था कि जिनके अधिक बिल आ रहे हैं, उनके बिल माफ किए जाएंगे और सरकार इसकी भरपाई खुद करेगी।
MP: मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, 88 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा  माफ - mp Cm Shivraj singh chauhan big announcement electricity bill of 88  lakh consumers will be waived ntc - AajTak

रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय  में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि जो पत्र मप्र शासन ने जारी किया है, उसके मुताबिक 1 सितंबर तक के एक किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को स्थगित किया गया है न कि माफ किया गया है। यह भी लिखा गया है कि इन बिलों की जांच के बाद इनकी वसूली की जाएगी। सुरजेवाला का आरोप है कि  जब तक चुनाव हैं, तब तक के लिए इन बिलों को स्थगित कर दिया है और जैसे ही चुनाव हो जाएंगे, उसके बाद पहले की तरह ही लोगों से बिलों की वसूली की जाएगी।

Cabinet meeting: Big decision of Shivraj government, approval of MP  start-up policy, students and youth will get benefit | शिवराज सरकार का बड़ा  फैसला, नई पॉलिसी को मंजूरी, छात्रों-युवाओं को होगा ...
सुरजेवाला ने शिवराज सरकार जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल माफ करने के नाम पर लोगों को छला गया है। बिल किसी के भी शिवराज सरकार माफ नहीं कर रही है। सुरजेवाला ने आरोप लगाए हैं कि शिवराज सरकार ने एक किलोवाट तक के भार वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल स्थगित किए हैं। लेकिन यहां भी उपभोक्ताओं के साथ धोखा हो गया है. बीते कुछ समय में उपभोक्ताओं की जानकारी के बिना ही उनका विद्युत भार एक किलोवाट से बढ़ाकर दो से तीन किलोवाट कर दिया गया है। ताकि उनको बिजली बिल स्थगित करने का भी लाभ न मिल सके। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या भी तकरीबन 18 से 20 लाख है।
ये भी जानिए...........
MP में कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं गईं, CM शिवराज ने किया ऐलान - All  restrictions of Corona removed in MP CM Shivraj chouhan announced ntc -  AajTak
सरकार बनी तो दोषी अफसरों पर कार्रवाई करेंगे
रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मप्र शासन में ऐसे कई अधिकारी हैं जो भाजपा परस्त हैं और उनको खुश करने के हिसाब से काम कर रहे है। कांग्रेस की ऐसे अधिकारियों पर नजर है जो पारदर्शी तरीके से काम नहीं कर रहे हैं और भाजपा सरकार के मंत्रियों को खुश करने में ज्यादा लगे हुए हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों के हर काम की जांच होगी और गलत पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Many big decisions were taken in the cabinet meeting, outstanding  electricity bills till August were waived off, zero bill in  September.|मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई  कैबिनेट बैठक में आज प्रदेशभर में बढ़े हुए बिजली बिल,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag