कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा आरोप
भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। इसमें उन्होंने सबसे बड़ा आरोप जनता के बिजली बिल माफी को लेकर लगाया है। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन का पत्र दिखाकर बताया कि मप्र में किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल माफ नहीं हुआ है जबकि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड की नौगांव की सभा में बोला था कि जिनके अधिक बिल आ रहे हैं, उनके बिल माफ किए जाएंगे और सरकार इसकी भरपाई खुद करेगी।
रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि जो पत्र मप्र शासन ने जारी किया है, उसके मुताबिक 1 सितंबर तक के एक किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को स्थगित किया गया है न कि माफ किया गया है। यह भी लिखा गया है कि इन बिलों की जांच के बाद इनकी वसूली की जाएगी। सुरजेवाला का आरोप है कि जब तक चुनाव हैं, तब तक के लिए इन बिलों को स्थगित कर दिया है और जैसे ही चुनाव हो जाएंगे, उसके बाद पहले की तरह ही लोगों से बिलों की वसूली की जाएगी।

सुरजेवाला ने शिवराज सरकार जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल माफ करने के नाम पर लोगों को छला गया है। बिल किसी के भी शिवराज सरकार माफ नहीं कर रही है। सुरजेवाला ने आरोप लगाए हैं कि शिवराज सरकार ने एक किलोवाट तक के भार वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल स्थगित किए हैं। लेकिन यहां भी उपभोक्ताओं के साथ धोखा हो गया है. बीते कुछ समय में उपभोक्ताओं की जानकारी के बिना ही उनका विद्युत भार एक किलोवाट से बढ़ाकर दो से तीन किलोवाट कर दिया गया है। ताकि उनको बिजली बिल स्थगित करने का भी लाभ न मिल सके। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या भी तकरीबन 18 से 20 लाख है।
ये भी जानिए...........
सरकार बनी तो दोषी अफसरों पर कार्रवाई करेंगे
रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मप्र शासन में ऐसे कई अधिकारी हैं जो भाजपा परस्त हैं और उनको खुश करने के हिसाब से काम कर रहे है। कांग्रेस की ऐसे अधिकारियों पर नजर है जो पारदर्शी तरीके से काम नहीं कर रहे हैं और भाजपा सरकार के मंत्रियों को खुश करने में ज्यादा लगे हुए हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों के हर काम की जांच होगी और गलत पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।