- अपने यूजर के लिए नए अपडेट लेकर आ रही व्हाट्सएप

अपने यूजर के लिए नए अपडेट लेकर आ रही व्हाट्सएप

नई दिल्ली । मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने सितंबर में एप में नया चैनल फीचर पेश किया है। नए चैनल स्पेस का उपयोग यूजर्स अपडेट, विज्ञापन, समाचार और बहुत कुछ शेयर करने के लिए कर रहे हैं। अब, कुछ हफ्तों के बाद, कंपनी बेहतर यूजर इंटरेक्शन और इंगेजमेंट के लिए व्हाट्सएप चैनल में नए फीचर एड करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप चैनल एप में वॉयस मैसेज और स्टिकर फीचर का डेवलपमेंट और टेस्टिंग कर सकता है। हालांकि अभी ये फीचर विकसित किए जा रहे है और बीटा टेस्टिंग के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है। मगर भविष्य में एप में आने वाले अपडेट के साथ यह रिलीज किए जा सकते हैं।
Whatsapp:एप इंटरफेस में प्लेटफार्म ने किया बड़ा बदलाव, डिजाइन से लेकर कलर  तक बदला - Whatsapp Refreshing Interface Update Introduces For Ios Users  Know Details In Hindi - Amar Ujala Hindi News

 सूत्र ने बताया कि इन फीचर्स को एंड्रॉइड 2.23.23.2 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में देखा गया था। यदि ये नए फीचर भविष्य में एप में आते हैं, तब इससे एडमिन को अपने ऑडियंस के साथ कम्युनिकेशन करने पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा और यह चैनल फॉलोअर्स के साथ इंटरैक्ट करने का एक बेहतर तरीका ऑफर करेगा। यह नए फॉलोवर्स या ऑडियंस को भी आकर्षित करेगा और इस पहले से ज्यादा दिलचस्प बना देगा।
इसके अलावा, मेटा व्हाट्सएप चैनल एडमिन को यह देखने का एक नया तरीका दे रहा है कि उनके कॉन्टैक्ट उनके चैनल अपडेट के साथ कैसे इंटरैक्ट कर रहे हैं।


ये भी जानिए...........
Whatsapp Will Soon Let You Share Documents With Caption In Chats | Whatsapp  Update: WhatsApp अपने यूजर्स को दे रहा है ये नई सुविधा, देखें नया फीचर
 अब, रिएक्शन शीट में एक नया कॉन्टैक्ट टैब एडमिन को दिखाएगा कि उनके किन कॉन्टैक्ट ने इमोजी के साथ अपडेट पर रिएक्ट किया है। यह फीचर रेगुलर सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, जो केवल प्रत्येक इमोजी के लिए रिएक्शन की संख्या देख सकते हैं। यह फीचर एडमिन को नियमित आधार पर शेयर किए जाने वाले कंटेंट की क्वालिटी और टाइप में सुधार करने में सक्षम बनाएगी। नया कॉन्टैक्ट टैब अभी बीटा टेस्टिंग में है और इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मेटा अब अपने मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर बहुत अधिक ध्यान दे रहा है और एप के उपयोग में विविधता लाने पर काम कर रहा है। 
Whatsapp has brought new feature update for its users which is totally  unique

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag