- महिला पर गिरी गर्म कॉफी, अब रेस्टोरेंट को देना होगा 24 करोड़

महिला पर गिरी गर्म कॉफी, अब रेस्टोरेंट को देना होगा 24 करोड़

- महिला इस हादसे से बुरी तरह जल गई और मामला कोर्ट तक पहुंचा
थ्बिलीसी । रेस्टोरेंट में कॉफी सर्व करते हुए कर्मचारी के हाथ से एक कस्टमर पर कॉफी गिरना काफी महंगा पड़ा गया। दरअसल, साल 2021 में जॉर्जिया के एक रेस्टोरेंट में कॉफी सर्व करते हुए कर्मचारी के हाथ से एक महिला के ऊपर गर्म कॉफी गिर गई थी जिसका अब रेस्टोरेंट को बड़ी भरपाई करनी होगी। दरअसल, महिला इस हादसे से बुरी तरह जल गई और मामला कोर्ट तक पहुंचा।बताया जा रहा है ‎कि 70 साल की महिला के इस हादसे के बाद इतने जख्म हुए कि उसे दोबारा चलना सीखना पड़ा जिससे आज भी उसे रोजमर्रा के काम करने में परेशानी होती है। 
Georgia Woman Wins 3 Million Dollar Settlement For Hot Coffee Spill At  Dunkin Read Viral - News जन मंथन


इतना ही नहीं उसके मेडिकल इलाज में अब तक करीब 200,000 डॉलर (1.66 करोड़ रुपए) से अधिक खर्च हुए हैं। मुकदमे में महिला ने आरोप लगाया कि अगर कर्मचारी ने कॉफी कप पर ढक्कन ठीक से लगाया होता तो दुर्घटना नहीं होती। जिसके बाद डंकिन लोकेशन का संचालन करने वाली फ्रेंचाइजी महिला को उसकी चोटों के लिए मुआवजा देने के लिए 3 मिलियन डॉलर (24.95 करोड़ रुपए) के समझौते पर सहमत हुई। बेंजामिन ने कहा ‎कि ये आउटलेट तो चल जाएगा लेकिन हमारी क्लाइंट को दोबारा चलना सीखना पड़ रहा है। उनके घाव इतने दर्दनाक थे कि वे कई सप्ताह तक अस्पताल की बर्न यूनिट में रही, वह आज धूप में नहीं जा सकती और उन्हें हमेशा ही मलहम लगाए रखना पड़ता है। 
ये भी जानिए...................

एक कप ने बदली महिला की पूरी जिंदगी, अब कोर्ट ने ठोका जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में महिला जॉर्जिया के शुगर हिल, डंकिन आउटलेट पर गई थी और उसने एक कप गर्म कॉफी ऑर्डर की। इसके कुछ देर बाद कैफे के कर्मचारी ने महिला को कॉफी सर्व की और इसके कुछ देर बाद कर्मचारी को मालूम हुआ कि कॉफी कप का ढक्कन खुला था, वहीं इस बीच कॉफी महिला पर गिर गई जिससे उसकी जांघें, कमर और पेट सेकंड और थर्ड डिग्री तक जल गए। वेल्च ने कहा कि महिला की चोटों के कारण मेडिकल बिल में अब तक 200,000 डॉलर (1.66 करोड़ रुपये) से अधिक खर्च हुए। मुकदमे में कहा गया है कि अगर कर्मचारी ने कॉफी कप पर ढक्कन ठीक से लगाया होता तो यह दर्दनाक हादसा नहीं होता।
Due to a small mistake the company suffered a huge loss of Rs 25 crores| एक  कप कॉफी गिराना कंपनी को पड़ गया महंगा, करीब 25 करोड़ रुपये में हुआ निपटारा,  जानिए

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag