- अमे‎रिकी म‎हिला ने डाउन ‎सिंड्रोम से पीडि़त बच्ची का हैरान करने वाला वी‎डियो डाला

अमे‎रिकी म‎हिला ने डाउन ‎सिंड्रोम से पीडि़त बच्ची का हैरान करने वाला वी‎डियो डाला

नई ‎दिल्ली। कहते हैं ‎कि दु‎निया में हैवान है तो इंसान भी है। ‎जिसके पास दया है और सेवा करके खुश रहने का भाव है। हालां‎कि ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं जो दूसरी की परेशानी अपने घर लाएं खुद को नसीब वाला माने। अमे‎रिका की एक म‎हिला खुद को इसी तरह की भाग्यशाली म‎हिला मानती है। ‎जिसने भारत की एक डाउन ‎सिंड्रोम से पी‎डि़त एक बच्ची को गोद ‎लिया और उसकी देखरेख करना शुरु कर दी। उसकी सेवा से ‎वो म‎हिला और उसके बच्चे इतने खुश है ‎कि मानों उनके घर में खु‎‎शियों की बा‎‎रिश हो रही हो।
Baby With Down Syndrome Says Mama For The First Time In Viral Video |  Watch: डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्ची ने पहली बार कहा 'मां', दिल पिघला देगा  वीडियो
इंस्टाग्राम यूजर मेगन एक अमेरिकी महिला हैं। उनके 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके अकाउंट के मुताबिक वो 3 बच्चों की मां हैं। उन्होंने पिछले साल भारत से एक छोटी बच्ची को गोद लिया था जो डाउन सिंड्रोम से पीड़ित थी। आपको बता दें कि डाउन सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जिसमें बच्चा मानसिक और शारीरिक विकार से जूझता है।

Baby With Down Syndrome Says Mama For The First Time In Viral Video |  Watch: डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्ची ने पहली बार कहा 'मां', दिल पिघला देगा  वीडियो
 महिला ने बच्ची का नाम एमी रखा था। हाल ही में बच्ची को गोद लिए 1 साल हुए तो महिला ने एक भावुक करने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है। उन्होंने वीडियो में बताया कि पिछले साल वो भारत आई थीं, जहां से उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया और भारत से 5 लोगों का परिवार बनकर लौटी थीं. महिला ने बच्ची का कितनी अच्छे से ख्याल रखा है। उसकी देखरेख कर रही हैं। उसके साथ खेल रही हैं। महिला के दोनों बेटे भी अपनी बहन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बच्ची को भी अपने नए माता-पिता और भाई-बहन की कंपनी पसंद आ रही है। 
ये भी जानिए...................
Baby With Down Syndrome Says Mama For The First Time In Viral Video |  Watch: डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्ची ने पहली बार कहा 'मां', दिल पिघला देगा  वीडियो
इस वीडियो को 38 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी इस वीडियो को लाइक किया है। कई लोगों ने सवाल किया कि आखिर भारत से ही क्यों उन्होंने बच्ची को गोद लेने के बारे में सोचा, उन्होंने अमेरिका से ही क्यों नहीं बच्चा गोद ले लिया। एक ने कहा कि स्पेशल बच्चों को गोद लेने का मतलब है कि ये काफी अच्छे लोग हैं।
Baby With Down Syndrome Says Mama For The First Time In Viral Video |  Watch: डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्ची ने पहली बार कहा 'मां', दिल पिघला देगा  वीडियो

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag